Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliई-श्रमिक कार्ड बनवाने को उमड़ी कैंप में भारी भीड

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने को उमड़ी कैंप में भारी भीड

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली के पांच दिवसीय निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड शिविर के तीसरे दिन नागरिकों की कार्ड बनवाने हेतु भारी भीड़ रही। तीसरे दिन के कैम्प का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल व समाजसेवी आशीष मित्तल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि ई-श्रमिक कार्ड श्रमिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है। 31 दिसंबर से पहले बनवा चुके व्यक्तियों को सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता दी जानी है इसके अलावा दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा अन्य योजनाएं सरकार द्वारा इस कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी।

कार्ड को बनवाने के पात्र व्यक्तियों के विषय में बताते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो स्थाई रोजगार पर नहीं है चाहे वह इलेक्ट्रीशियन हो, ड्राइवर, कारपेंटर, कोरियर डिलीवरी बॉय, ब्यूटी पार्लर वर्कर जिस पर स्थाई काम नहीं है उन सब का कार्ड बन सकता है। संस्था की ओर से इन 5 दिनों में निशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं।

इसका फायदा उठाएं 5 दिन में जो भी कार्ड बनेंगे 31 दिसंबर को विशेष कैंप के द्वारा उन सब को लेमिनेशन करा कर वितरित किया जाएगा इसलिए 31 दिसंबर को आप सबका आना अति आवश्यक है। इस मौके पर नंद किशोर मित्तल, आशीष मित्तल, पवन गोयल, प्रतीक गर्ग, सतीश धीमान, प्रतीक गर्ग, विजय कुमार सरोहा, कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक, ऋषिपाल, दीपक श्रीवास्तव, हर्षित संगल, लक्ष्मी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments