Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

श्री 1008 पुष्पदंत नाथ भगवान का मनाया गया मोक्ष कल्याणक

जनवाणी संवाददाता |

रामपुर मनिहारान: श्री दिगम्बर जैन समाज के चल रहे दशलक्षण महापर्व का पांचवा दिन उत्तम सत्य धर्म के साथ धूमधाम मनाया गया साथ ही जैन धर्म के नवमे तीर्थंकर श्री 1008 पुष्पदंत नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। रविवार को प्रातः जैन धर्म के 9वे तीर्थंकर श्री पुष्पदंतनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा कर पूजा प्रक्षाल की गई। नगर में चातुर्मास कर रहे जैन सन्त आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज ससंघ के सानिध्य में मोहल्ला इकराम स्थित प्राचीन जैन मंदिर जी में श्री जी के अभिषेक और शांतिधारा के पश्चात आदिनाथ पूजा, पुष्पदंत पूजा, सोलहकरण पूजा, पंचमेरू पूजा ,ओर दशलक्षण पूजा ओर उत्तम सत्य धर्म की पूजा मुख्य रूप से की गई। इसके बाद श्री 1008 भक्तांबर महामंडल विधान किया गया ।

इस अवसर पर श्रद्धालुओ को आशीर्वचन देते हुए जैन मुनि आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज ने कहा कि दशलक्षण धर्म का पांचवे दिन उत्तम सत्य धर्म का दिन है। अपने जीवन में सत्य को अपनाए हमें मालूम है सत्य ही जीवन है। फिर भी झूँठ बोलकर,जीवन को बर्बाद करतें है, सत्य को नकार कर हम वास्तविकता से दूर अपने आप को झूँटा बना लेते है । सत्य नहीं तो असत्य आ जाता है।जीवन में सत्य का बहुत बड़ा स्थान है।

लेकिन आज का इंशान बिना मतलब ही,कितना असत्य का उपयोग करता है अनेक पापों का बन्ध कर लेतें है।
झूँट से नरक जाना पड़ सकता है। हम चाहते तो इन से आराम से बच सकते हैं। सत्य धर्म हमें यही सन्देश देताहै, सच्चे बनो,निडर बनो।सत्य को अपनाने से ही मानव जन्म सफल करके मोक्ष मार्ग में प्रवेश कर सकतें है ।
शाम के समय मंदिर जी में श्री जी की आरती की गई उसके बाद सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतियोगिता एक मिनट कराई गई। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन उपप्रधान निपुण जैन मंत्री अभिषेक जैन, अनुराग जैन, शशांक जैन, विपुल जैन, अनुराग जैन, अमित जैन, विजय जैन, अर्जाव जैन, भूपेंद्र जैन, अक्षत जैन, अंश जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img