जनवाणी संवाददाता |
रामपुर: मनिहारान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के लिए चल रहे अभियान का औचक निरीक्षण किया। रविवार को एसडीएम संगीता राघव ने रामपुर मनिहारान विधानसभा 06 में दर्जन भर बूथों का औचक निरीक्षण किया। रविवार को एसडीएम संगीता राघव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय, श्री चमनलाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 देवबंद रोड का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर के दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज बूथ पर मतदाता सूची में आधार लिंक होने की संख्या कम पाने पर बीएलओ को निर्देश दिए कि वार्ड मेंबर की सहायता से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।साथ ही नगर पंचायत को मुनादी करने की भी निर्देश जारी किये हैं। एसडीम संगीता राघव ने बताया कि 30 बूथों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जो बीएलओ मिले हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।