Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासअन्नकूट भंडारे के साथ हुआ श्री हनुमत जयंती महोत्सव का समापन, पहुंचे...

अन्नकूट भंडारे के साथ हुआ श्री हनुमत जयंती महोत्सव का समापन, पहुंचे देवीपाटन महंत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: हनुमान गढ़ी मंदिर में चल रहे श्री हनुमत जयंती महोत्सव का समापन बुधवार को अन्नकूट भंडारे के साथ हुआ। देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी जी को अंग वस्त्र पहना कर, स्वामी महेंद्र दास ने स्वागत किया। छह दिनों तक चलने वाले श्री हनुमत जयंती महोत्सव में श्रीमदभागवत कथा के साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री हनुमत जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों में अयोध्या, मथुरा व वृंदावन के तमाम साधू संतो के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

स्वामी मणिराम दास छावनी अयोध्या के पीठाधीश्वर व श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष स्वामी नृत्य गोपाल दास जी महराज से जुड़े इस हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री हनुमत जयंती महोत्सव का शुभारंभ 21 अक्टूबर को रूद्राभिषेक के साथ किया गया था। छह दिनों तक चलने वाले श्री हनुमत जयंती महोत्सव में श्रीमदभागवत कथा, प्रवचन, सुंदरकांड पाठ, बजरंगबली का जन्मोत्सव तथा सूर्य ग्रहण पर श्री राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बुधवार को म‌णिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत स्वामी कमल नयन दास शास्त्री जी महराज ने बजरंगबली की पूजा अर्चना कर अन्नकूट भंडारे का शुभारंभ किया। हनुमान गढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास जी महराज ने सभी अतिथियों को रामनामी वस्त्र एवं श्री राम चरित्र मानस भेंटकर स्वागत किया। अन्नकूट भंडारे में सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, अजय ‌सिंह पिंकू, बृजेंद्र तिवारी व पवन शुक्ला सहित तमाम श्रद्धालु शामिल हुए।

चि‌कित्सा शिविर में 832 मरीजों का हु‌ुआ परीक्षण

नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री हनुमत जयंती महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को श्री रामाकृष्णा इं‌टरनेशनल संस्था की तरफ से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, सदर विधायक पल्टूराम एवं हनुमान गढ़ी म‌ंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास ने फीता काटकर किया। शिविर में 832 मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरित की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments