Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarश्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों ने किया हैंडबाॅल प्रतियोगिता पर कब्जा

श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों ने किया हैंडबाॅल प्रतियोगिता पर कब्जा

- Advertisement -
  • श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों ने किया माॅ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी हैंडबाॅल (पुरूष एवं महिला वर्ग) प्रतियोगिता पर कब्जा

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय हैंडबाॅल (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों ने हैंडबाॅल (पुरूष एवं महिला) वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर अंतिम लीग मैच में एसडी काॅलेज आफ काॅमर्स, मुजफ्फरनगर को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि यह हैंडबाल (पुरूष एवं महिल) प्रतियोगिता एसडी काॅलेज आफ कामर्स, मुजफ्फरनगर में खेली गई। जिसमें माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध 10 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हैंडबाॅल (पुरूष एवं महिला) के अगल-अलग लीग मैच खेले गये। जिसमें हैंडबाॅल (पुरूष वर्ग )में पहला लीग मैच श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर तथा देवबन्द गर्वमेंट कालेज, देवबन्द के बीच खेला गया, जिसे श्रीराम काॅलेज ने 10-3 के स्कोर से जीत लिया। दूसरा मैच एसडी काॅलेज आफ लाॅ तथा श्रीराम काॅलेज के बीच खेला गया जिसे श्रीराम काॅलेज की टीम ने बडी आसानी से 12-4 के स्कोर से जीता, वही तीसरा तथा अंतिम मैच श्रीराम कालेज तथा एसडी काॅलेज आॅफ कामर्स के बीच खेला गया जिसे श्रीराम काॅलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 16-6 के स्कोर से जीतकर हैंडबाॅल पुरूष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

वही हैंडबाॅल (महिला वर्ग) मेें श्रीराम काॅलेज ने अपने पहले मैच में जीजीसी कांधला को 17-2 से हराया तथा दूसरा मैच एसडी काॅलेज आफ लाॅ तथा श्रीराम काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें श्रीराम कालेज की टीम ने एसडी काॅलेज आफ लाॅ को 12-1 के स्कोर से हराया। प्रतियोगिता का अंतिम मैच श्रीराम कालेज तथा एसडी काॅलेज आफ कामर्स के बीच खेला गया इस निर्णायक मैच में श्रीराम काॅलेज की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एसडी काॅलेज आफ कामर्स की टीम को 16-7 के स्कारे से हराकर हैडबाॅल(महिला) वर्ग का खिताब जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments