Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकलश यात्रा के साथश्रीमद्भागवत कथा सप्ताह शुरू

कलश यात्रा के साथश्रीमद्भागवत कथा सप्ताह शुरू

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: नगर के सिद्ध सूरज कुंड महादेव मंदिर एवं शनिधाम पर श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान दर्जनों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल रही।

रविवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के आयोजन को लेकर नगर के मोहल्ला रायजाद्गान स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से एक भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने कलश के साथ शोभायात्रा में भाग लिया।

कथा प्रभारी आचार्य शशि भूषण सहित अन्य विद्वान पंड़ितों ने संयुक्त रूप से श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा अर्चना करने के पश्चात कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मोहल्ला रायजाद्गान स्थित सिद्धपीठ सिद्ध सूरजकुंड महादेव मंदिर एवं शनि धाम पर जाकर संपन्न हुई। दोपहर के समय केदारखंड से पधारे आचार्य बृजमोहन सेमवाल महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में पधारे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म में श्रीमद्भागवत पुराण का बहुत ज्यादा महत्व है।

श्रीमद् भागवत कथा का अनुसरण करने से मनुष्य को मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है। श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को धर्म के साथ कर्म का भी संदेश देती है। मानव कल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बहुत पुण्य दायक है। देर शाम श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान कथा प्रभारी शशि भूषण, पंड़ित जनार्दन शर्मा, पंकज गर्ग, पंड़ित घनश्याम शर्मा, पंड़ित विपुल शर्मा, बाबूराम कश्यप, अंकुर अग्रवाल, नरेश चंद सैनी, गुरुदास सैनी, सुरेश सैनी, राजकुमार प्रजापति, भीम सैनी, सुभाष सैनी, साहब सिंह सैनी, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments