Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh Newsश्रीराम ग्लोबल का स्नातक दिवस

श्रीराम ग्लोबल का स्नातक दिवस

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: आज श्रीराम ग्लोबल स्कूल में किंडरगार्टन के बच्चों का ‘ग्रेजुएशन डे’ मनाया गया| के.जी. के इन नन्हे ग्रेजुएट्स को प्री स्कूल से विदा करने के लिए प्री – नर्सरी, नर्सरी व कक्षा एक के छोटे छोटे बच्चों नें एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमें उन्होंने “नैतिक मूल्यों पर आधारित ‘वंदना’ ‘एक्शन सॉंग’, ‘ और ‘हॉल ऑफ़ फेम’ जैसे कार्यक्रमों के द्वारा सबका मन मोह लिया| इस पूरे कार्यक्रम में के.जी. के बच्चों नें थैंक यू सॉंग जैसे कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर अपनी टीचर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।

58 11

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवारजी विद्यालय की directorof operations, विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं chief academic advisor नें बच्चों के सम्पूर्ण विकास में शिक्षा के योगदान और उसके महत्त्व के विषय में अपने विचार व्यक्त किये और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रोग्राम का समापन कक्षा एक के बच्चों नें अपनी रोमांचक नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से किया। के. जी. के सभी बच्चों को ‘रोल ऑफ़ ऑनर’एवं ‘सर्टिफिकेट्स’ देकर सम्मानित भी किया गया।

- Advertisement -

Recent Comments