- शामली के भैंसवाल में ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर रास्ता रोका
जनवाणी संवाददाता |
शामली: कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बाद कानूनों पर व्याप्त भ्रम को दूर करने उतरे केंद्र और राज्य सरकार में मंत्रियों, विधायकों व भाजपा नेताओं को खाप चौधरियों व किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गांव भैंसवाल में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर रास्ता रोकते हुए जमकर नारेबाजी की।
रविवार को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान, प्रदेश में पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और विधायकों का खाप चौधरियों से मिलने का कार्यक्रम था। कालखंडे खाप के बाबा संजय कालखंडे और बुडियाना खाप के चौधरी बाबा सचिन जावला ने तो सुबह ही वीडियो जारी कर मिलने से इंकार कर दिया था और कहा था कि पहले वह इस्तीफा देकर आएं तब उनकी बात सुनी जाएगी।
इसके बाद वह रसद लेकर गाजीपुर बार्डर रवाना हो गए। वहीं लिसाढ़ में गठवाला खाप के बाबा हरिकिशन मलिक ने कृषि कानूनों को वापस लेने की बात करते हुए विरोध दर्ज कराया। गांव भैंसवाल में प्रतिनिधि मंडल का रास्ता रोकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
बत्तीसा खाप के बाबा सूरजमल ने वीडियो ब्यान जारी कर प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने बाबा उदयवीर से घर का रुख किया, लेकिन रास्ते में काफिले को रोककर ग्रामीणों ने खूब नारेबाजी की। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा हर गांव में हर पार्टी के लोग होते हैं। एक गांव में 10-15 लोगों ने विरोध किया था।