Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

हरियाणा से तस्करी कर लाई देशी शराब की खेप पकड़ी

  • पुलिस ने पांच तस्करों को दबोच लिया है, जबकि दो तस्कर फरार
  • अभियुक्तों ने बचने के प्रयास में पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही मिलावटी देशी शराब की तीन गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनमें 92 पेटी शराब थी। शराब पर उत्तर प्रदेश की देशी शराब फाइटर का मार्का लगा हुआ है। पुलिस ने गाड़ियों के साथ पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर फरार हो गए। तस्करों ने पुलिस टीम पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था।

कोतवाली नगर व स्वाट टीम ने रविवार की तड़के सेंट मैरी चौराहे पर आगे पीछे चल रही तीन गाड़ियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन्होंने रफ्तार तेज कर दी और पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एक गाड़ी पुलिस की घेराबंदी में अनियंत्रित होकर सेंट मैरी चौराहे के गोल चक्कर से टकरा गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों ही गाड़ियों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों गाड़ियों से देशी शराब की 92 पेटी (करीब 4140 पव्वे) बरामद किए।

सभी पर उत्तर प्रदेश का फाइटर मार्का लेवल लगा हुआ था। पुलिस ने नवीन धूल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव पोखरी खेड़ी जिला जींद हरियाणा,मोहन जांगड़ा पुत्र सुरेश निवासी शर्मा नगर थाना कोतवाली सदर जिला जींद, सुशील पुत्र महेंद्र निवासी गांव गढ़ शहजानपुर जिला सोनीपत, राजकुमार पुत्र श्रीकृष्ण गांव गढ़ जिला सोनीपत, रफीक अहमद पुत्र अतीक अहमद निवासी हरिजन कॉलोनी थाना कोतवाली देहात बिजनौर को मौके से ही गिरफ्तार किया है, जबकि शिवम पुत्र योगेश निवासी गांव गोपालपुर थाना कोतवाली देहात बिजनौर और विपिन पुत्र सुरेंद्र निवासी सुंदरपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर फरार हो गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सोनीपत में ही उत्तर प्रदेश सरकार के लेबल लगे पव्वो में मिलावटी शराब पैक करते थे। जिसे अब बिजनौर में खपाने के लिए लाया जा रहा था। लाखों रुपए की यह शराब यहां तस्करों के पास पहुंचाई जानी थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया है। आरोपियों ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस टीम में एसआई हरवीर सिंह, एसआई जरार हुसैन, एसआई दीपक कुमार एसआई, मनोज परमार एसआई, संजय कुमार आदि शामिल रहे।

मिलावटी शराब से प्रदेश में और गैर राज्यों में जनहानि हो चुकी हैं। जिसके चलते अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया है।                       -डा.धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img