Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबागपत में अवैध पशु पैठ पर एसपी का छापा, पशु व गाड़ी...

बागपत में अवैध पशु पैठ पर एसपी का छापा, पशु व गाड़ी पकड़ी

- Advertisement -
  • बागपत कस्बे में बिना अनुमति के लग रही थी पशु पैठ
  • पैठ भरने की सूचना पर एसपी ने भारी फोर्स के साथ की छापेमारी
  • दो दर्जन से अधिक पशु व गाड़ी पकड़ी, पशु ठेकेदार मौके से फरार

मुख्य संवाददाता |

बागपत: बागपत नगर में पुराना कस्बे में एक बार फिर अवैध पशु पैठ का भंडाफोड हुआ है। यहां बिना अनुमति के पशु पैठ लगाई जा रही थी, जिसकी शिकायत प्रशासन व पुलिस को मिली तो अधिकारी हरकत में आए। एसपी नीरज कुमार जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापा मारा। वहां मौके पर दो दर्जन से अधिक पशु मिले, जबकि एक गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ली है। पुलिस को देखकर वहां से पशु ठेकेदार भाग गए। पुलिस की छापेमारी से वहां हड़कंप मच गया। एसपी ने पुलिस को निर्देश दिए कि अगर यहां पशु पैठ फिर से भरी तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी।

09 6

बागपत नगर में अवैध पशु पैठ लगाने से पशु ठेकेदार पीछे नहीं हट रहे हैं। पूर्व में यहां कई बार अवैध पशु पैठ पकड़ी गई है और ठेकेदारों पर मुकदमें भी दर्ज हुए हैं। हाल में ही पुलिस ने एक पशु पैठ पर छापेमारी कर पशुओं को बरामद किया था। नगर में बिना अनुमति के पशु पैठ का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। यहां पुराना कस्बे में अवैध पशु पैठ के लगने की सूचना पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, जिसके बाद अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में नजर आए।

10 6

एसपी नीरज कुमार जादौन खुद मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उनके साथ एएसपी मनीष मिश्र व सीओ, कोतवाली पुलिस सहित अन्य थाना पुलिस भी रही। भारी फोर्स के साथ अधिकारियों ने पशु पैठ स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां हड़कंप मच गया और पशु ठेकेदार पशुओं को छोड़कर वहां से भाग गए। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक पशु मौके पर पकड़े, जबकि एक गाड़ी भी कब्जे में ली। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर यहां पशु पैठ नहीं लगनी चाहिए। अगर यहां बिना अनुमति के पशु पैठ भरती मिली तो संबंधित पुलिस कर्मी पर भी कार्रवाई होगी।

12 4

कांवड़ यात्रा को लेकर पशु पैठ पर ही पाबंदी

जनपद में कांवड़ यात्रा को लेकर पशु पैठ पर पाबंदी लगा दी गई थी। क्योंकि कांवड़ मार्ग पर पशु पैठ से भीड़ में परेशानी होने की संभावना थी, इसको देखते हुए डीएम राज कमल यादव ने कांवड़ यात्रा के दौरान पशु पैठ पर पाबंदी लगा दी थी। बागपत नगर में तो कोई अनुमति पशु पैठ की भी नहीं है। यहां पशु पैठ का लाइसेंस ही जारी नहीं हुआ है। इसके बावजूद यहां बड़े स्तर पर पशु पैठ लगाई जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि कई दिनों से पशु पैठ सज रही थी। जब कांवड़ यात्रा को लेकर लाइसेंस की पशु पैठ ही नहीं लग सकती तो बिना अनुमति की पैठ लगाने की सह किसकी थी? पशु ठेकेदारों ने किसके इशारे पर यहां अवैध पशु पैठ लगाई थी? यह सबसे बड़ा सवाल है।

11 7

तो कई दिनों से क्यों आंखें बंद किए हुए थी पुलिस?

बागपत नगर में अवैध पशु पैठ कई दिनों से लग रही थी। अगर कोई इसका विरोध करता था तो उसे पैठ के ठेकेदार पुलिस की अनुमति का हवाला दे देते थे। सूत्रों की मानें तो वह तो खुलेआम कहते थे कि पुलिस ने अनुमति दी है। जबकि पुलिस से कोई अवैध पशु पैठ की अनुमति नहीं थी। प्रशासन से ही अनुमति दी जाती है। यहां किसी से अनुमति नहीं थी। सवाल यह है कि जब यहां कई दिनों से पैठ करने की शिकायत थी तो पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं कर रही थी? क्यों इससे आंखें बंद कर रही थी? कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी? या फिर मामला कुछ ओर ही था?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments