Wednesday, November 12, 2025
- Advertisement -

दोषियों को फांसी और बेटियों को न्याय दिलाने की मांग

  • बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: बहुजन क्रांति मोर्चा ने हाथरस और बलरामपुर की अनुसूचित जाति की बेटियों के साथ के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोंपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने और की मांग की। साथ ही, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने, एक करोड़ की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। बाद में राज्यपाल को संबोधित उप जिलाधिकारी को सौंपा।

रविवार को बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति की बेटियों के साथ हो रही दुष्कर्म, हत्या एवं अमानवीय घटनाओं के विरोध में कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, हत्या एवं दुष्कर्म की घटनओं में वृद्धि हो रही है।

प्रदेश के हाथरस में निवासी बिटिया के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म के बाद इतनी यातनाए दी कि उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। 29 सितम्बर को बलराम में भाी अनुसूचित जाति की एक बेटी को अगुवा कर गैंगरेप कर रीढ़ और पैर की हड्डी तोड़ दी गई। कार्यकर्ताओं ने दोनों घटनाओं के दोषियों पर कार्रवाई कर फांसी की सजा दिए जाने, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने और एक-एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। इसके अलावा 30 सितम्बर को आजमगढ़ में आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, बुलंदशहर और भदौही में 14-14 वर्षीय बच्चियों से दुष्कर्म कर चेहरा कुचल कर हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में सतेंद्र सिसौदिया, विशाल कुमार, इंद्र सैनी, सचिन कुमार, अनुज भारती, संदीप कुमार, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, रणवीरी देवी, इंदू आदि शामिल रहे।

हाथरस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग

कैराना। हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप व युवती की हत्या पर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। भााजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक चंद्रा के नेतृत्व में दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोग तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम उद्भाव त्रिपाठी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने। पीड़िता के परिजनों को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये सहायता राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी, शहरी क्षेत्र में एक आवास तथा मुकदमे के निस्तारण तक पीड़ता के परिजनों को सुरक्षा के अलावा हाथरस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने मांग की हैं। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक चंद्रा ने कहा कि प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएं। ज्ञापन देने वालों में हर्ष चंद्रा, गुड्डू, विनय, अमित, विनोद, विपिन कुमार, राज कुमार, अश्वनी कुमार, अजय, रोहित व सौरभा आदि मौजूद रहें।

कैंडल मार्च कर हाथरस पीड़िता को दी श्रद्धाजलि

जलालाबाद: महर्षि वाल्मीकि नवयुवक संघ के बैनर तले, वाल्मीकि समाज के युवकों व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के महिलाओं ने महर्षि मंदिर आर्य नगर में एकत्रित होकर कैंडल जलाई और हाथरस पीड़िता की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च आर्यनगर, मोती बाजार, बंबा चौक, नया बांस स्टैंड, नगर पंचायत हाल पर जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सीओ थानाभवन अमित सक्सेना को सौंपा। ज्ञापन में हत्यारों को फांसी दो और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की धनराशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन देने वालों में वेदपाल गहलोत, सलेक चंद बिड़ला, बंटी सौदाई, सुनील कुमार महरोलिया, सुनील कुमार ढींगान, गोविंद राम, रवि कुमार, पप्पू धारवी, शिव कुमार, सुरेश, श्यामलाल, पप्पू, राजकुमार, बृजेश, आदि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UPSC सिविल सेवा परीक्षा Mains का परिणाम घोषित, 2,736 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

दिल्ली में बम विस्फोट, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

दिल्ली देश की जान है, दिल्ली की हलचल पूरे...

हरित ऊर्जा भविष्य की वैश्विक पुकार

विश्व आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां विकास...
spot_imgspot_img