Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

सहारनपुर तक हाइवे निर्माण की गति बढ़ाएं: कैबिनेट मंत्री

  • राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय हाइवे के निर्माण कार्य में विशेष गुणवत्ता का ध्यान रखते देते हुए कार्य को गति देते हुए समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

गन्ना मंत्री सुरेश राणा बुधवार की देर शाम कलक्ट्रेट के सभागार में एनएचआई के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, अवार्ड की स्थिति एवं हाइवे निर्माण में जहां दिक्कत आ रहीं है उसका त्वरित समाधान करते हुए कार्य में गति दें।

एनएचआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया बागपत से शामली तक का लगभग कार्य पूर्ण हो गया है। गन्ना मंत्री ने सहारनपुर तक हाईवे निर्माण को लेकर गति बढ़ाने के निर्देश के साथ ही, विधानसभा क्षेत्र में थानाभवन से जलालाबाद के बीच में जहां पर भी गड्ढे आदि की समस्या है, उन को ठीक करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है उनके लोकार्पण की तैयारी सुनिश्चित कराई जाए।

इस अवसर जिलाधिकारी जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं एनएचआई से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली-सहारनपुर बाईपास मार्ग का शिलान्यास

प्रदेश में गन्ना मंत्री सुरेश राणा जी के कर कमलों द्वारा आज जनपद शामली में हिंड रेलवे स्टेशन से दिल्ली सहारनपुर मार्ग तक बाईपास मार्ग का नव-निर्माण कार्य(कार्य की लंबाई-1़530 किमी एवं लागत रुपए 67़12 लाख) का शिलान्यास किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img