Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

दो विकेट से जीतकर श्रीलंका सुपर-4 में पहुंचा, बांग्लादेश एशिया कप से हुआ बाहर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: श्रीलंका ने ग्रुप-बी के आखिरी मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन अफीफ हुसैन ने बनाए। उन्होंने 39 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए कुसाल मेंडिस ने 37 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान दासुन शनाका ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। अब सुपर-4 की तीन टीमें मिल चुकी हैं। श्रीलंका से पहले ग्रुप-ए से भारत क्वालिफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-बी से दोनों टीमें मिल चुकी हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका ने ग्रुप-बी से सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया। ग्रुप-ए की दूसरी टीम शुक्रवार को मिलेगी। पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच शुक्रवार को मैच खेला जाएगा।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। सब्बीर रहमान पांच रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। मिराज 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुशफिकुर रहीम कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शाकिब ने कुछ अच्छा शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 22 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। अफीफ 39 रन बनाकर मधुशंका की गेंद पर हसरंगा को कैच थमा बैठे। महमूदुल्लाह 22 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। मोसाद्दक हुसैन और तास्किन अहमद ने बांग्लादेश के स्कोर को 183 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से हसरंगा और करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। वहीं, दिलशान मधुशंका, महेश तीक्ष्णा और असिथा फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला।

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। पाथुम निसांका और कुसाल मेंडिस के बीच 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। अपना पहला टी-20 खेल रहे इबादत हुसैन ने छठे ओवर में श्रीलंका को दो झटके दिए। उन्होंने अपने पहले ओवर में पहले पाथुम निसांका को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। निसांका 19 गेंदों में 20 रन बना सके। इसके बाद चरिथ असलंका को महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराया। असलंका एक रन बना सके।

इसके बाद अपने दूसरे ओवर में इबादत ने दानुष्का गुनातिलाका को आउट किया। गुनातिलाका छह गेंदों में 11 रन बना सके। नौवें ओवर में तास्किन अहमद ने भानुका राजपक्षा को नईम के हाथों कैच कराया। राजपक्षा दो रन बना सके। इसके बाद कप्तान दासुन शनाका और कुसाल मेंडिस ने पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। मेंडिस ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह 37 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान शनाका ने आखिर में 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा दो रन बनाकर आउट हुए। आखिरी चार ओवर में श्रीलंका को 43 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में शनाका आउट हो गए। आखिरी दो ओवर में श्रीलंका को 25 रन की दरकार थी। 19वें ओवर में श्रीलंका ने 17 रन बनाए और चमिका करुणारत्ने का विकेट गंवाया।

आखिरी ओवर में श्रीलंका को आठ रन चाहिए थे। पहले गेंद पर महेश तीक्षणा ने एक रन लिया। दूसरे गेंद में असिथा फर्नांडो ने चौका लगाया। तीसरे गेंद में दोनों बल्लेबाजों ने दो रन लिए। यह गेंद नो बॉल रही और श्रीलंका ने दो विकेट से मैच जीत लिया। करुणारत्ने 10 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। फर्नांडो ने तीन गेंदों में 10 रन की नाबाद पारी खेली।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img