Thursday, September 28, 2023
HomeNational Newsलखनऊ में इमारत गिरने से हड़कंप, 20 से ज्यादा लोग मलबे में...

लखनऊ में इमारत गिरने से हड़कंप, 20 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, 3 शव बरामद

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज शाम को अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। वजीर हसनगंज रोड पर चार मंजिला एक इमारत ढह गई। मिली खबर के मुताबिक, इमारत में 7 परिवार रहते थे। हादसे के बाद मलबे से 3 शव निकाले गए हैं, जबकि कम से कम 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और घटना स्थल पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कई अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए।’

फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बिल्डिंग अचानक गिर गई। 3 शव मिले हैं और कुछ घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एनडीआरएफ, दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चल
रहा है।

ब्रजेश पाठक ने साथ ही बताया कि 7 लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘अभी हमारे सामने चुनौती सभी को बचाने की है।’ वहीं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भूकंप के झटके से बिल्डिंग गिरने की आशंका जताई और कहा कि ‘सभी टीमें काम कर रही हैं। NDRF और SDRF की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में लगी
हुई हैं।’

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments