- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: सादुल्लापुर में भांजी के शादी में जा रही महिलाओं से ईको कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने का झांसा देकर 14 तोले सोना व नकदी आदि सामान लूट लिया। बदमाशों ने महिला को जंगल में धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और फरार हो गए। शाहजहांपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कार व बदमाश बैग को ले जाते दिखाई दिए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 5 जून को थाना के सादुल्लापुर गांव में सुनीता पत्नी सतबेल सिंह की बेटी की शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए सुनीता की बहन उर्मिला पत्नी ओमशरण निवासी मीवा मवाना अपनी बुआ सरोज के साथ सादुल्लापुर जा रही थी।

शाहजहांपुर पहुंचने पर महलवाला मार्ग पर पहले से ही खड़े बदमाशों ने उनको सादुल्लापुर छोड़ने का झांसा देकर बैठा लिया और खुद ही उसके बैग गाड़ी में रखे। रास्ते में गाड़ी खराब होने के बहाने बदमाशों ने गाड़ी रोकी और महिलाओं को नीचे उतारकर बैग, सूटकेस फेंकते हुए जेवरात लूटकर फरार हो गए।
- Advertisement -