नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 47.94 अंकों की बढ़त के साथ 66,071 पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 8.30 अंकों की बढ़त लेकर 19,682 पर खुला।
दरअसल, इस बीच डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बाजार खुलने के बाद एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के आंकड़े पर पहुंच गया है।