Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

भगत सिंह मार्केट की घेराबंदी बंद करो के पोस्टर किये चस्पा

  • दीवारों पर पोस्टर चस्पा देख पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड अड्डे पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस वालों के खिलाफ पोस्टर चस्पा किये गए। जिसमें लिखा गया कि पुलिस वालों भगत सिंह मार्के ट की घेराबंदी बंद करो। पोस्टरों को दीवारों पर चस्पा देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, पोस्टर पर लिखे गए शब्दों से व्यापारियों का दर्द देखा गया। जिसमें उन्होंने भगत सिंह मार्केट के सामने हापुड़ अड्डे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगाई गयी बैरिकेडिंग पर आपत्ति जताई है। उन्होंने पोस्टरों के माध्यम से अपने व्यापार को ठप्प होने की बात कही है।

16

गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र भगत सिंह मार्के ट के बाहर हापुड़ अड्डे पर दीवारों पर पोस्टर चस्पा किये गये। जिसमें साफ स्पष्ट शब्दों में लिखा गया था कि पुलिस वालों भगत सिंह मार्केट की घेराबंदी बंद करो। पोस्ट चस्पा होने की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने आनन फानन में दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटवा दिया। टैÑफिक पुलिस ने हापुड़ अड्डे चौराहे पर जाम लगने और अधिक यातायात का संचालन होने पर भगत सिंह मार्केट के सामने कई बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया था।

जिसके चलते वर्तमान में चौराहे पर अब जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। दो तीन लेन में लोगों का आवागमन सुगम तरीके से हो जाता है। यही वजह है कि बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को सही तरह से निकलने की व्यवस्था संचालित है। लेकिन भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों को आपत्ति है कि उनके सामने बैरिकेडिंग लग जाने पर ग्राहक सीधे नहीं आते हैं। बैरिकेडिंग लगने की वजह से ग्राहक घुमकर नहीं आ पाते हैं। जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। उधर, कोतवाली पुलिस ने इस तरह के पोस्टर लगने की जानकारी से इनकार किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img