Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनहटौर में जिला छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम किया गया

नहटौर में जिला छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम किया गया

- Advertisement -

जनवाणी सवांददाता |

नहटौर: पीजी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रवजलित कर किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ अफजलगढ़ ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर है और उन्होंने उसने प्रदेश में नारी शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया है।

उन्होने कहा कि महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके इनके लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनवाई गई है, जिस पर महिलाओं की शिकायत पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा तुरन्त एक्शन लिया जा रहा है। अधीनस्त चयन आयोग लखनऊ की सदस्य डॉ रचना पाल ने कहा कि छात्राओं को शोसल साइटों से बचना चाहिए क्यों की पिछले कुछ समय से महिलाओं व छात्राओं के साथ हुए अत्यचारों की प्रमुख वजह शोसल मीडिया सामने आई है।

उन्होंने छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने व अपने ऊपर होने वाले अत्याचार पर तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर काल कर दोषी को सबक सिखवाने का आह्वान किया। एबीवीपी उपाध्यक्ष मीनू मल्होत्रा, जिला संयोजक शशिकांत बालियान, ज्येष्टवीर सिंह, दिव्यांशु, प्रभात, सुधांशु, अमित कौशिक, मोहित चिकारा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments