Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमहिंद्रा पिकअप, स्कूटी की भिड़ंत में छात्र की मौत

महिंद्रा पिकअप, स्कूटी की भिड़ंत में छात्र की मौत

- Advertisement -
  • हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भती
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: भोला रोड पर गुरुवार दोपहर महिंद्रा पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिंद्रा पिकअप भी पलट गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो छात्रों में से एक छात्र की मौत हो गई। पिकअप सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थाना क्षेत्र हाइवे स्थित आनंद विहार कॉलोनी निवासी शिवा ढाका पुत्र हरेंद्र ढाका 22 वर्षीय दोस्त उज्जवल उर्फ मोंटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से किसी कार्य से भोला रोड की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही महिंद्रा पिकअप ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार दोनों छात्र महिंद्रा पिकअप के नीचे आ गए।

जिसमें शिवा के पैर पर पिकअप चढ़ गई। वहीं, उज्जवल उर्फ मोंटी के सिर के ऊपर से पहिया उतर गया। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पास में एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद पिकअप पलट गई। हादसे के बाद पिकअप में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से स्कूटी सवार घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय उज्जवल उर्फ मोंटी को मृत घोषित कर दिया।

उसके दोस्त शिवा के पैर की कई हड्डी टूट गई। पिकअप सवार राम बहाल, कलीम, राकेश, विजय, मालिक चंद, जगदीश, शिव शंकर, विकास व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पिकअप सवार लोगों को लेकर जिला अस्पताल चली गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ का कहना है कि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया गया है। तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहे थे दोनों छात्र

परिजनों के अनुसार दोनों छात्र भर्ती की तैयारी कर रहे थे। दोनों छात्र पड़ोसी थे। दोनों सुबह से लेकर शाम तक एक साथ भर्ती की तैयारी करते थे। दोनों की बहुत गहरी दोस्ती थी। घायल शिवा ने दोस्त के बारे में पूछा। जिस पर परिजनों ने बताया कि उसका उपचार चल रहा है।

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

सरूरपुर: बुधवार देर रात करनाल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। हर्रा पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी ने बताया कि मेरठ-करनाल हाइवे पर बुधवार की देर रात लगभग एक बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 62 वर्षीय कैलाश चंद पुत्र रघुवीरा की पांचली मोड़ के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि कैलाशचंद नानू में ससुराल में आया हुआ था और जहां से वह बुढ़ाना की ओर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।

अचानक तबीयत बिगड़ने से युवक की मौत

सरधना: गुरुवार को इस्लामाबाद मोहल्ले में अचानक बिगड़ने से नौजवान की मौत हो गई। परिजन युवक को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

इस्लामाबाद मोहल्ला निवासी अबरार मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। अबरार का 21 वर्षीय पुत्र रिजवान गुरुवार को अपने घर पर आराम कर रहा था। तभी अचानक से युवक की हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि युवक को सीने में दर्द की परेशानी हुई। परिजन आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर घर लौट गए। इसके बाद गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। वहीं बस्ती में जवान मौत के चलते शोक का माहौल है।

सराय काजी में पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र सरायकाजी में एक युवक ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पेड़ पर लटके लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उताकर मेडिकल मोर्चरी भिजवाया। मेडिकल थाना क्षेत्र हंस विहार निवासी अजय पुत्र रामखेत रंगाई पुताई का काम करता था। बुधवार की रात वह काम करने के बाद घर से निकल गया था। इस गुरुवार सुबह लोगों ने एक युवक का शव शीशम के पेड़ पर लटका हुआ है।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त अजय के रुप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। थाना मेडिकल कार्यवाहक इंचार्ज यतेन्द्र कुमार का कहना है कि युवक मूल रुप से हमीरपुर का रहने वाला है। वह शराब का आदि था। तीन भाई बहन हैं। वह दूसरे नंबर का था। अजय अविवाहित था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments