- छात्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अयोध्या में लखनऊ के आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्रो के सरयू स्नान में डूबे छह छात्रों को जल शक्ति पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद 4 छात्रों को बाहर निकाल दिया था लेकिन मूल रूप से इंचौली थाना क्षेत्र के गांव पबला के रहने वाले ठेकेदार बलकेश का बेटा दीपांशु समेत दो छात्रों की सरयू नदी में तलाश की जा रही है। बेटे के डूबने की खबर लगते ही परिजन अयोध्या के लिये रवाना हो गए हैं।
ठेकेदार बलकेश गंगानगर के बी ब्लॉक में मकान नंबर 660 में परिवार सहित रहते हैं। बलकेश का बेटा 19 वर्षीय दीपांशु लखनऊ के आर्किटेक्चर कॉलेज में पढ़ाई करता है। दीपांशु अपने साथी छात्रों के साथ अयोध्या घूमने गया था। दीपांशु अपने 5 साथी छात्रों के साथ सरयू में नहा रहा था। पानी के तेज बहाव के कारण सभी छात्र डूबने लगे। शोर-शराबा होते देख एनडीआरएफ की टीम के जवानों ने सरयू धारा में छलांग लगाकर काफी देर बाद रेस्क्यू के बाद 4 छात्रों को वापस निकाल लिया।
दीपांशु समेत एक से छात्र अभी लापता है जिसकी तलाश सरयू में और आसपास के घाट पर अयोध्या पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। वहीं दीपांशु के डूबने की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। और परिवार के सभी लोग अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम दीपांशु की तलाश में रेस्क्यू आॅपरेशन कर रही है।
हादसे में घायल हुआ युवक
हाइवे पर वलीदपुर कट के पास रविवार देर सायं बाइक सवार ताऊ भतीजे को पीछे से आए कार के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ताऊ भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चालक कार को लेकर खतौली की ओर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। खतौली थाने के गांव पिपलेहड़ा निवासी अमरूद्दीन रविवार देर सायं ताऊ नसरुद्दीन के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ से अपने गांव वापस लौट रहा था।
इस दौरान वलीदपुर कट के पास उसकी बाइक में एक बलेनो कार के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार ताऊ भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रही दौराला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को अपनी गाड़ी से दौराला सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसे में महिला की मौत
क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक अज्ञात कार ने घर के बाहर खड़ी महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार कार को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार शाम जलालपुर गांव निवासी धर्म सुधा घर के बाहर खड़ी थी। तभी अज्ञात कार आई और टक्कर मारकर फरार हो गई।
टक्कर लगते ही महिला घायल होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कार का पीछा करने का प्रयास किया, परंतु वह हाथ नहीं आई। भद्रकाली चौकी प्रभारी वीरपाल सिंह का कहना है कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार की तलाश की जा रही है।
एमआईईटी के सामने दो कारों में हुई भिड़ंत, छह घायल
एनएच-58 पर अनियंत्रित कारों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते उसमें सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
दिल्ली, भजनपुरा निवासी रजत पुत्र रामसिंह काले रंग की एर्टिगा कार में अपनी पत्नी कंतेश्वरी और बेटा रक्षित के साथ कंही जा रहे थे। रविवार सांय 5 बजे के आसपास सामने से आ रही एक सफेद कलर की कार से एर्टिगा की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार रजत और उनकी पत्नी व दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा होता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मौके पर थाना जानी पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से सभी छह घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जानी थाना पुलिस ने दुर्घटना को अपनी सीमा क्षेत्र से बाहर की जानकारी दी है। उधर थाना टीपी नगर पुलिस ने भी हादसे की जानकारी से इनकार किया है।