- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 30 मई को गोवा स्थापना दिवस और 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस का आयोजन लखनऊ के राजभवन में किया जा रहा है।
जिसको लेकर राजभवन की ओर से प्रदेश के सभी राज्य विवि के कुलपतियों को एक पत्र जारी कर कहा गया है कि गोवा और तेलंगाना से जुड़े विवि परिसर व उनसे संबंधित महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम और फोन नंबर 25 मई तक एकत्रित कर 26 मई को राजभवन में भेजने होंगे।
इस संबंध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर ऐसे छात्रों की सूची मांगी है। बता दें कि इन छात्रों को राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया जाएगा।
- Advertisement -