जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कस्बे में स्थित आइडियल चिल्ड्रन अकेडमी में टीचर पर नाखूनों से तीसरी क्लास के बच्चे का मुंह नोचने का आरोप लगाया गया है। घायल बच्चे के अभिभावकों ने टीचर के विरूद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
कस्बे के मोहल्ला जूड़वाला निवासी गौरव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका करीब छह वर्षीय पुत्र आइडियल चिल्ड्रन अकेडमी में तीसरी क्लास में पढ़ता है। थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गुरूवार को किसी बात पर क्षुब्ध शिक्षिका ने अपने लंबे नाखूनों से बच्चे का मुंह नोच डाला जिससे बालक जख्मी हो गया। जब बालक छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर पहुंचा तो उसका मुंह देखकर अभिभावक गुस्सा हो गए।
बच्चे के पिता ने बताया कि जब इस संबंध में स्कूल के संचालक से बात की गई तो उन्होंने कल बात करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। घटना को लेकर बालक के परिजनों में रोष है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि इसी स्कूल में पिछले दिनों कस्बे की एक बालिका को इस कदर पीटा गया कि बालिका बेहोश हो गई थी। बताया गया है कि उक्त स्कूल में आए दिन बच्चों के उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इस संबंध में स्कूल के संचालक प्रवीन कुमार का कहना है कि छुट्टी के बाद अभिभावक से जानकारी हुई थी। टीचर से गलती हो गई, कल टीचर को बोल देंगे।