- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को अपने चौथे मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत साथ भारतीय टीम ने अपने पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है।
निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। इस जीत के हीरो युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे। दोनों ने 165 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में जीत हासिल कर ली।
- Advertisement -