जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई।
54 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन है। मोईन अली 39 और स्टुअर्ट ब्रॉड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले मोईन अली ने अक्षर पटेल के ओवर में तीन छक्के जड़े।
अक्षर पटेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑली स्टोन को आउट कर ये कारनामा किया। इंग्लैंड को ये नौवां झटका है। 126 के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा। इंग्लैंड का स्कोर 126-9 है।
इंग्लैंड को जीत के लिए 356 रनों की और जरूरत है। वहीं, भारत को जीत के लिए 1 विकेट और चाहिए। रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत 337 रनों की रही है। साल 2015 में दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने ये कारनामा किया था।
Axar picks up with the wicket of Joe Root for the second time in the game.
England 8 down.
Live – https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/JPs3z6SbFw
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है। टीम की आखिरी उम्मीद कप्तान जो रूट भी आउट हो गए हैं। वो अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्हें स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका। रूट 33 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल का ये चौथा विकेट है। इंग्लैंड का स्कोर 116-8 है।