जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह होते ही चंद्रेश्वर नगर और आसपास क्षेत्र की बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में दस्तक दी। पुलिस विभाग की ओर से अचानक शुरू किए गए सत्यापन अभियान के दौरान बड़ी संख्या में मकान मालिकों की लापरवाही सामने आई। अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन न करने वाले 72 मकान मालिकों पर 7.20 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की ओर से यह अभियान चलाया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इस अभियान के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई थी। नगर निगम के पूर्व पार्षदों के माध्यम से इस अभियान को चलाया गया।
कोतवाल खोलिया ने बताया कि सत्यापन अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट हो जाता है कि यदि कोई अपराधी क्षेत्र में रह रहा है तो उसकी पहचान आसान हो जाती है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों का डाटा भी पुलिस को मिल जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मकान मालिक को अपने यहां रहने वाले किराएदारों का सत्यापन करना जरूरी है। यह सत्यापन छह माह की अवधि पूरी होने पर दोबारा किया जाता है।