- महिलाओं की सिर कटी लाशें मिलने की संख्या ज्यादा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनपद में हत्या का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब किसी न किसी का खून न बहाया गया हो। इन हत्याओं के मामले पुलिस खोल भी रही है, लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने हत्या करने के बाद सिर गायब करने का ट्रेंड शुरू किया है उसने पुलिस के लिये नई चुनौतियां खड़ी कर दी है।
कई मामलों में पुलिस ऐसी लाशों की शिनाख्त तक नहीं करवा पाती है। मजबूरने कत्ल का राज मिट्टी में दफन हो जाता है। परीक्षितगढ़ में जिस तरह से युवक की सिर कटी लाश को लेकर हंगामा मचा हुआ है उसने पुलिस के लिये ख्ुाली चुनौती दे दी है कि ब्लाइंड मर्डर खोलने के लिये रणनीति बदलनी होगी।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। गांव खजूरी में मंगलवार को सिर कटा युवक का शव की पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन तीन घंटे बाद मृतक की पहचान क्षेत्र निवासी युवक के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस शव से गायब सिर को तलाशने में जुटी हुई है जो अभी तक नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार शव के पास से एक मोबाइल भी मिला है, जिससे दोनों सिम कार्ड गायब हैं।
लिसाड़ी गेट के लखीपुरा में कब्रिस्तान के पास एक युवती का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव के पास ही फल रखने वाली प्लास्टिक की खाली कैरेट पड़ी थी। शव चादर में लिपटा था और हाथ बंधे हुए थे। पुलिस का अनुमान है कि वारदात के बाद हत्यारोपी शव को चादर में लपेट कैरेट में रखकर कब्रिस्तान में दबाने ले जा रहे थे। संभवत: किसी के आ जाने के बाद पास में ही छोड़कर भाग गए थे।
मेरठ लावारिस लाशों का डंपिंग ग्रांउड बना हुआ है। बाहरी थाना क्षेत्रों में आमतौर पर अक्सर ही महिलाओं की सिर कटी लाशें मिलती रहती हैं। महिलाओं की लाशें कभी-कभी कई टुकड़ों में मिली थी। जितनी भी ऐसी लाशें मिली हैं उनमें से एक दो को छोड़कर किसी की भी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बोरी में मिली युवती की सिर कटी लाश की पहचान आज तक नहीं हो सकी।
पुलिस की टीमों को अभी तक युवती का सिर ही नहीं मिला है तो उसकी पहचान का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। हत्यारों ने कभी नाले में लाश फेंकी तो कभी दूसरे स्थान से लाकर शव डाल कर भाग गए। लिसाड़ी गेट, कैंट और ब्रह्मपुरी थाने के ओडियन नाले में युवतियों के सिर कटे शव कई बार मिल चुके हैं। 27 अक्टूबर 2020 को थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बोरे में एक युवती का शव 15 टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैली थी।
हत्या किसने की ये तो पता नहीं चल सका, लेकिन पुलिस ने इस मामले में ही एफआर लगा दी। इसके बाद गत छह जुलाई 2022 को कैंट में बीआई लाइंस के पास युवती का सिर कटा और हाथ कटा शव मिला था। इस मामले में भी शरीर के कई अंग गायब होने के चलते बिसरा सुरक्षित नहीं रखा जा सका, लेकिन डीएनए अभी तक सुरक्षित रखा गया। ऐसे ही थाना किठौर के राधना जंगल में युवती का सिर कटा शव मिला था।
अतराड़ा के जंगल में भी युवती की लाश संदूक में बंद मिली थी। इस लाश की भी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मौके पर फोरेंसिक टीम भेजकर सबूत तो एकत्र कर लेती है, लेकिन शिनाख्त के साथ साथ हत्यारे को पकड़ने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाती है। लिसाड़ीगेट में मिली युवती की सिर कटी लाश का मामला इसलिये खुल गया था कि युवती के प्रेमी ने पहल करके युवती के माता पिता के खिलाफ सबूत देकर केस खुलवा दिया था।