Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

वायु प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध का बजे बिगुल

NAZARIYA 3


AMITAB Sखेतों में पराली जलाने और दीवाली का धूम-धड़ाका नजदीक आने से इन दिनों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ने का अंदेशा बनने लगा है। हवा में खतरनाक धातु और तत्वों का तैरना लोगों को जानलेवा बीमारियों में झोंकने का काम करता है। एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) ने अक्टूबर 2019 और मौजूद वर्ष में दिल्ली, लुधियाना, पटियाला, पंचकूला, जैसलमेर और विशाखापट्नम में वायु स्थिति पर व्यापक अध्ययन किया है। नतीजा सामने आया है कि दिल्ली की वायु में साल-दर-साल सेहत के लिए खतरनाक धातुओं की मात्रा बढ़ी है।

उल्लेखनीय है कि हवा में जस्ते की अधिक मात्रा बुखार, सीसे से गुर्दे, नाड़ी तंत्र, दिल व प्रजनन सम्बंधित परेशानियों, कैडमियम से फेफड़ों के कैंसर, गुर्दे व अस्थि रोग, संखिया से सांस की तकलीफ, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग व मधुमेह और निकल फेफड़े-गले का कैंसर व सांस के रोगों का बढ़ावा देता है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के निर्धारित मानकों के मुताबिक 0 से 50 अंक अच्छे हैं। फिर 51 से 100 अंक संतोषजनक, 101 से 200 अंक मध्यम, 201 से 300 अंक खराब, 301 से 400 अंक बेहद खराब, 401 से 500 अंक गंभीर और 501 से ऊपर आपात स्थिति मानी जाती है।

दिल्ली में 13 स्थानों पर वायु प्रदूषण के निगरानी केंद्र स्थापित किए गए हैं। दिल्ली के द्वारका, पंजाबी बाग, नेहरू प्लेस, पटपडगंज और मुंडका में खराब स्थित है ही।

दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी वायु प्रदूषण सूचकांक खराब हालात यानी 201 से 300 अंक के बीच चल रहा है। आगे की स्थिति गंभीर और आपात में पहुंचने को नाकारा नहीं जा सकता।

वैज्ञानिक बताते हैं कि कुछ धातु इंसानी सेहत के लिए अत्यंत घातक होती हैं। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट का ताजा रिपोर्ट से जाहिर होता है कि दिल्ली और आसपास की आबोहवा इस कदर घातक हो चुकी है कि 75.4 फीसदी बच्चों को सांस की तकलीफ हो रही है।

यही नहीं, 24.2 फीसदी बच्चों को आंखों की तकलीफ और 20.9 फीसदी बच्चों को सुबह उठते ही खांसी की शिकायत होती है। अन्य रोगों की तरह जानलेवा कैंसर के मरीजों की तादाद बढ़ने का भय भी बहुत हो जाता है।

यूं ही, भारत में कैंसर अपने पंजे पसार रहा है। हर साल कैंसर के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। वास्तव में, देश में आयु सीमा बढ़ने के साथ कैंसर के रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। आजादी के वक्त देश में जीवन आयु औसत 31 साल के आसपास थी, जो अब बढ़ कर औसत 71 साल हो गई है।

इतने दशक बदतर आबोहवा के संपर्क में रहने से कैंसर होने का भय बढ़ना स्वाभाविक है। जाहिर है कि देश में, हर साल 14 लाख कैंसर के नए मरीज सामने आते हैं और कैंसर से सालाना मरने वालों की तादाद 8 लाख के आसपास है। आंकड़ों के मुताबिक देश में हर समय कैंसर के 42 लाख मरीज मौजूद होते हैं।

वायु प्रदूषण के साथ जागरूकता की कमी भी कैंसर रोगियों की तादाद बढ़ाने का काम करती है। प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा मरीज फेफड़ों के कैंसर से ग्रसित होते हैं। करीब 40 फीसदी कैंसर रोगी तो तंबाकू के सेवन से कैंसर के शिकार होते हैं।

प्रदूषण से तो 60 फीसदी कैंसर रोगियों का सीधा नाता है। भवन निर्माण, ट्रैफिक, रबड़- प्लास्टिक, रंग-डाई वगैरह काम- धंधों से जुड़े लोग वायु प्रदूषण से ज्यादा शिकार होते ही हैं।

दिल्ली ने तो प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध का बिगुल बजा दिया है। बीते सालों के हालात के मद्देनजर दीवाली पर पटाखे बेचने और छुड़ाने पर कोर्ट ने पहले ही सख्त रोक लगा दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगाह किया है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का सिलसिला चालू हो गया है, जिससे दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में प्रदूषण बढ़ रहा है।

प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में तो हफ़्ते में किसी एक दिन निजी वाहन की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, मेट्रो या कार पूल करके सफर करने का कहा गया है।

ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर वाहनों के इंजन को आफ यानी बंद करके भी प्रदूषण कम करने के उपाय पर अमल किया जाने लगा है। चालू महीनों के दौरान, दिल्ली की तरह देश के सभी महानगरों में प्रदूषण के खिलाफ जंग शुरू करने की जरूरत है।

हालांकि गनीमत है कि मौजूदा साल फिलहाल पराली 60 फीसदी से भी कम जली है। पर्यावरण वन मंत्रालय ने उपग्रह के जरिए मिली छवियों के आधार पर बताया है कि बीते साल आजकल 4,850 से ज्यादा पराली जलाने की घटनाएं सामने आई थीं, जबकि इसी अवधि के दौरान अब की बार आधी से भी कम 1,795 पराली जलाने के मामले देखे गए हैं।

इसी के चलते दिल्ली की आबोहवा अभी बदतर हालत में पहुंचने से बची हुई है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी बीते साल से कम पराली जलाने की खबरें हैं-क्रमश: करीब 65 फीसदी, 18 फीसदी और 48 फीसदी कम। हर साल ही सर्दियों में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच जाता है।

मध्य अक्टूबर से स्थिति बदतर होने लगती है। प्रमुख कारण है कि पंजाब और हरियाणा के किसान खेती की पराली बढ़-चढ़ कर जलाने लगते हैं। मॉनसून के बाद हवा के बदले बहाव के चलते गहरा धुआं आकाश में छाने लगता है।

अभी कहना मुश्किल है कि आने वाले दिन कितनी भयावह स्थिति पैदा करते हैं। दिल्ली का सरकारी तंत्र तो पुख्ता इंतजाम करने में जुट ही गया है। इससे सबक लेकर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश को भी फौरन ऐसे कुछ कारगर उपायों को अमल में लाने के लिए तेज कदम उठाने होंगे।


SAMVAD

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img