Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

आधी रात को युवती से छेड़छाड़, परिजनों ने धुना, पुलिस को सौंपा

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: छत पर सो रही युवती के साथ आधी रात छेड़छाड़ की गई। युवती ने शोर मचाया तो घरवालों ने आरोपी को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतीया कॉलोनी मैं एक युवती अपनी छत पर सो रही थी।

आरोप है कि देर रात के समय पड़ोस का एक युवक सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गया और उसने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। घबराई युवती चिल्लाई तो उसके परिजन भी जाग गए। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान परिजनों के छत पर आने पर आरोपी सीढी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा। उसी दौरान उसे दबोच लिया गया।

आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सावन पुत्र मदन निवासी वाल्मीकि बस्ती भारतीय कॉलोनी है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट के दौरान घायल आरोपी का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में आरोपी सावन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img