- कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने रथयात्रा का पूजन कर शुभारम्भ
- कहा, मोदी-योगी जैन धर्म के सिद्धांतों पर कर रहे हैं कार्य
जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: नगर में बैंड़बाजों के साथ धूमधाम से श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किय गया। उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने रथयात्रा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैन धर्म के सिद्धांतों एवं जैन संतों के राष्टÑ समर्पण की भावना के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं।
रविवार को कस्बा जलालाबाद स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर प्रांगण में वार्षिक रथयात्रा कार्यक्रम विधिवत रुप से प्रात: के समय प्रारंभ हुआ। मंदिर मे प्रात: प्रथम प्रक्षाल पूजन किया गया, उसके बाद ध्वजारोहण प्रवीण जैन व अलका जैन से पंडित सनत कुमार जैन ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ कराया। दीप प्रज्वलित प्रदीप कुमार जैन तथा चित्र अनावरण जेके जैन, आलोक जैन द्वारा किया गया। जैन बंधुओं ने गुरु पुजन श्रद्धा भक्ति के साथ की।
इसके बाद मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने श्री जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर रथयात्रा का शुभारम्भ किया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जलालाबाद का यह क्षेत्र अपने अतिशय के कारण ही पूरे उत्तर भारत मे सिद्धपीठ के रूप में विकसित हुआ है। समय समय पर इस क्षेत्र का होने के नाते उन्हें यहां आने का बार-बार अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि वह चहते है कि इस क्षेत्र के धार्मिक महत्व के साथ ही सामजिक महत्व से भी पहचान बने। इसके लिए उन्होंने मन्दिर प्रबन्ध समिति से आग्रह किया कि वह ऐसे स्थान का निर्माण करे जहां पर वह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक बडे प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करा सके। इसके लिए वह व्यक्तिगत रूप से कार्य करना चाहते है, जहां पर गरीब लड़कियां एवं महिलाएं नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर स्व: रोजगार के लिए कार्य कर सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री जैन धर्म के सिद्धांतों एवं जैन संतों के राष्ट्र समर्पण की भावना के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं। उसके पश्चात वार्षिक विराट रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जिसमें धार्मिक धुनों पर भगवान पार्श्वनाथ के जयकारो की धुन बजाई, रथयात्रा भगवान महावीर की झांकिया तथा नृत्य मंडल व संकीर्तन मंडली ने भगवान का गुणगान करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
धर्मनगरी जलालाबाद में वार्षिक रथयात्रा मोती बाजार, कुरैशी चौक, जुमा मस्जिद, बम्बा चौक, कटहरा बाजार, नीलगरान चौक, रामलीला भवन, मैन बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में श्री जी के अभिषेक के साथ सम्पन्न हुई। नगर के गणमान्य लोगों ने रथयात्रा में सम्मिलित बाहर से आए श्रद्धालुओं को जगह-जगह जलपान कराया। रथयात्रा पर फूलों की वर्षा कर स्वागत करने की मिशाल प्रस्तुत की।
मुख्य रुप से मुकेश शास्त्री, बोबी शर्मा, नरेश शर्मा, बबली कश्यप, हरिओम उपाध्याय, राकेश शर्मा, मुरारी नारंग, राजेंद्र भगत, राजकुमार कंसल, नरेश नारंग आदि ने रथयात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा में मुख्य रुप से सुरेश चंद जैन सभा की अध्यक्षता सुकमाल जैन, स्वागत अध्यक्ष कमल जैन, निर्मल जैन दिल्ली रहे।
संचालन सत्येन्द्र जैन द्वारा किया गया। वात्सल्य भोज की व्यवस्था प्रवीण जैन अलका जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम में कैलाश चंद जैन, तरुण जैन शामली, सत्येन्द्र जैन, प्रदीप जैन, राकेश कुमार, सुशील जैन, सचिन जैन, धनप्रकाश जैन, विपिन जैन, श्रीकांत, नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल गफ्फार अहमद, शाम बाबू खान तथा सभासद उपस्थित रहे।