Wednesday, October 16, 2024
- Advertisement -

बारिश से छलनी हो गई महानगर की सड़कें

  • एक डेढ़ फीट तक के गड्ढे बने मुसीबत, लोग गिरकर हो रहे चोटिल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चंद दिनों की बारिश में महानगर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गर्इं। जुलाई से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था। कभी एक सप्ताह रुककर बारिश हो रही थी तो कभी तीन चार दिन बाद मेघ बरस रहे थे। सावन में बारिश सामान्य रही, लेकिन भादों में झमाझम बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, ऐसे में महानगर की अधिकांश सड़कें दम तोड़ गर्इं। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

खैरनगर बाजार, घंटाघर, अहमद रोड, जलीकोठी, निगार सिनेमा रोड, फिलमिस्तान सिनेमा रोड, थापरनगर रोड, हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, कैलाशी की सड़क, लिसाड़ी रोड, श्यामनगर रोड, फतेहउल्लापुर रोड, सुभाषनगर की सड़क, घंटाघर से डीएन चौराहे की रोड, ईदगाह रोड, वैली बाजार, देहली गेट की रोड, कांच का पुल की रोड, ढवाईनगर की सड़क, राजेन्द्र नगर की सड़क, बाले मियां के मजार की रोड, जैदी फार्म, थाना सिविल लाइन की सड़क, एडीएम प्रशासन के आवास की सड़क, साकेत की सड़क गड्ढों से छलनी हो चुकी है।

कई स्थानों पर तो एक फुट और डेढ़ फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी इन क्षतिग्रस्त सड़कों से मुंह मोड़े हुए हैं। नगर निगम ने इस सड़कों का पैच वर्क तो दूर गड्ढे तक नहीं भरवाए। ऐसे में इन सड़कों पर वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं है।

बरसात में गड्ढों को भरवाया जा रहा: चीफ इंजीनियर

नगर निगम के चीफ इंजीनियर निर्माण देवेन्द्र कुमार का कहना है कि बरसात में सड़कें तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
इसकी वजह जलभराव है। जहां पर गड्ढे अधिक होने की सूचना मिलती है, वहां नगर निगम द्वारा गड्ढे भरवाए जा रहे हैं। बरसात बाद सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

रात दिन बरसे मेघ, जलभराव से जूझा महानगर

मंगलवार की रात शुरू हुई बारिश बुधवार की देर रात तक नहीं थमी। भादो में सावन से अधिक मेघ बरसे। लगातार हो रही बारिश से महानगर में दिनभर जलभराव की समस्या बनी रही। छिपी टैंक, विजय नगर, मिशन कम्पाउंड, पटेलनगर, खैरनगर, जली कोठी, अहमद रोड, अमीर रोड, पूर्वा महावीर, पूर्वा फैयाज अली, मकबरा घोसियान, भटीपुरा, रेलवे रोड, रौनकपुरा, प्रेमपुरी, आनंदपुरी, जैननगर, ईदगाह रोड, बागड़ियान मोहल्ला, मकसूद अली के चौक, बागपत गेट, ईश्वरपुरी, भगवतपुरा, गौतमपुरी, तारापुरी, लक्खीपुरा, श्यामनगर, इस्लामाबाद, बुनकरनगर, हाशिमपुरा, सुभाषनगर, निगार रोड, बुढ़ाना गेट, कैलाशपुरी, आर्यनगर, सिविल लाइन्स,

नंगला बट्टू, शर्मानगर, टीपी नगर, दशमेश नगर, बागपत रोड, इलामनगर, मलियाना, साबुन गोदाम आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कैंट क्षेत्र में रजबन छोटा बाजार, लालकुर्ती बड़ा बाजार, छोटा बाजार, जामुन मोहल्ला, सदर अरविंदपुरी, रविन्द्रपुरी, गंज बाजार, गंगा मोटर कमेटी के भवन के आसपास, सीएबी इंटर कालेज के आगे जलभराव होने से लोगों को दिक्कत हुई। स्कूलों से लौटते बच्चे गंदे पानी के बीच से गुजरे। माधवपुरम, पांडवनगर, विकासपुरी, पल्लवपुरम, श्रद्धापुरी, शताब्दीनगर, वेद व्यासपुरी आदि कालोनियों में जलभराव होने से लोग परेशान रहे। इन कालोनियों में दिन में कई बार जलभराव हुआ।

थानों, सरकारी दफ्तरों में भरा गंदा पानी, फरियादी परेशान

लगातार हो रही बारिश से महानगर के थानों और अनेक सरकारी कार्यालय में जलभराव से वहां आने वाले फरियादियों को परेशानी हुई। बारिश से थाना देहली गेट, रेलवे रोड, सिविल लाइन, लिसाड़ी गेट और थाना ब्रह्मपुरी में जलभराव होने से वहां आने वाले फरियादियों को दिक्कत हुई। उधर एसएसपी कार्यालय, कचहरी, जल निगम, महाप्रबंधक उद्योग, नगर निगम के कार्यालय, महापौर के कैम्प कार्यालय में भी जलभराव हुआ। यहां लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरकर अंदर जाना पड़ा। जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में जलभराव होने से मरीजों को वहां आने जाने में मुसीबत हुई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img