- अगले 24 घंटे में अभी बने रहेंगे झमाझम बारिश के आसार, दर्ज की गई 15.3 मिमी बारिश
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: मानसून के सक्रिय होने से सितंबर के महीने में मौसम में फिर से बदलाव हो गया है। बारिश ने एक बार फिर से मौसम को सुहाना बना दिया। बुधवार को दिन निकलते ही आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक लगातार होती रही। अगर मौसम वैज्ञानिक की माने तो अगले 24 घंटे अभी बारिश होगी
और उसके बाद मौसम साफ होगा। इस महीने में कई बार बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की है। दूसरी बार मानसून सक्रिय हुआ है। जिसके होने बारिश का दौर शुरू हो गया। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में अगले 24 घंटे बारिश होगी। जाता हुआ मानसून सक्रिय होने से दूसरी बार बारिश हो रही है। जो सभी फसलों के लिए लाभकारी है।
बारिश से उत्पादन पर पड़ेगा प्रभाव
कृषि विवि के वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण सूर्य देवता की किरणें पौधों पर ना पढ़ने के कारण प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों में बहुत ही धीमी हो गई है। जिसके कारण पौधों में अधिक वृद्धि हो रही है। वृद्धि के कारण पौधे ज्यादा लंबे होते जा रहे हैं। इससे फसल के गिरने का खतरा बढ़ गया है। यदि यही स्थिति दो-तीन दिन और अधिक रही तो दालों की फसलों और उन फसलों में जो इस समय खेत में खड़ी हुई है। उनके बायोमास में अत्यधिक वृद्धि हो जाएगी। जिसका सीधा संबंध फसलों में आने वाले फूलों और उनकी फलियां पर पड़ेगा।
बायोमास अधिक होने के कारण पौधे और लंबे होने के कारण अधिक गिर जाएंगे। जिससे किसानों का उत्पादन प्रभावित होगा। अधिक बारिश होने के कारण सब्जियों की बेल वाली फैसले खेत में पानी भर जाने के कारण खराब हो रही है। इसका प्रभाव तोरई, खीरा, करेला, कद्दू पर देखा जा रहा है। अधिक बारिश होने के कारण मिर्च की फसल भी काफी प्रभावित हुई है। क्योंकि तने के पास से पौधे सड़ने लगे हैं।धान की फसल में फूल खिल रहे है। बारिश के कारण फूल झड़ जा रहे हैं। फसल लंबी हो रही है और अधिक वजन होने के कारण खेतों में पेड़ गिर रहे हैं। उनमें दाने कम पड़ेंगे और उत्पादन प्रभावित होगा।
ये दर्ज हुआ तापमान और बारिश
मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है। अधिकतम आर्द्रता 98 एवं न्यूनतम आर्द्रता 95 दर्ज की गई। रात में बारिश 0.5 मिमी और दिन में 15.3 मिमी दर्ज की गई है। बारिश के लगातार होने से प्रदूषण भी कम हुआ है। इसलिए बारिश प्रदूषण के लिहाज अच्छी है।
सभी बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल आज बंद रखने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही आदेशों का कड़ाई से पालन करने की भी हिदायत दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के कार्यालय से जारी आदेशों में सभी बोर्ड जिनमें यूपी, सीबीएसई, आईसीएससी के शासकीय, अशासकीय, परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं, आज बंद रहेंगे। आदेशों का पालन कड़ाई से करने के निर्देश दिये गये हैं।