- कूच बिहार ट्राफी के पहले मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ मुकाबला आज से
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी के लिए शुक्रवार से चार दिवसीय टेस्ट मैच का शुभारंभ होगा। पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी मेरठ के यशु प्रधान करेंगे। इस मुकाबले के लिए भामाशाह क्रिकेट मैदान में गुरुवार को आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मैदान में छह मचान बनाकर रिकार्डिंग के लिए कैमरे लगाए गए हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने मैदान में नेट प्रैक्टिस करते हुए खूब पसीना बहाया। उत्तर प्रदेश के मैनेजर अर्जुन चौहान के नेतृत्व में जो टीम हिमाचल प्रदेश के साथ मुकाबले में उतरेगी, उसकी कप्तानी मेरठ के यशु प्रधान करेंगे। उत्तर प्रदेश की टीम में भव्य गोयल, सार्थक लोहिया, काव्य तेवतिया बल्लेबाजी की बागड़ौर संभालेंगे। जबकि आदित्य सिंह, आसिफ अली, आयुष्मान, शुभम मित्तल, आरुष गोयल, हर्ष, विशाल तोमर, मानव सिंधु, इंजमाम, सुशांत चौधरी आदि खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए टीम का हिस्सा बनेंगे।
वहीं हिमाचल प्रदेश की टीम के मैनेजर अनुपम शर्मा और कप्तान प्रवल प्रताप सिंह ने अभ्यास सत्र के उपरांत बातचीत करते हुए कहा कि यूपी के साथ होने वाले पहले मैच का परिणाम काफी हद तक मैदान के व्यवहार और टॉस पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि टीम के ओपनिंग बैट्समैन अर्जुन और अरनव कितनी मजबूत बुनियाद तैयार करते हैं, मैच का भविष्य इस पर भी टिकेगा। इसके अलावा मिडिल आॅर्डर में उज्जवल शर्मा, दक्ष नारायण बल्लेबाजों से भी काफी उम्मीदें हैं। वहीं गेंदबाजी में साहिल शर्मा और सिद्धार्थ ढिल्लों से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।
घरेलू मैचों में दबाव को न होने दे हावी: कपिल
उत्तर प्रदेश जूनियर क्रिकेट टीम चयन समिति के चेयरमैन कपिल पांडेय ने उम्मीद जताई कि जिनको चुनके लाया गया है, जिन पर भरोसा किया गया, अंडर-19 के खिलाड़ी उस पर खरे उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो घरेलू मैचों में दबाव को हैंडल कर लेता है, वह इंटरनेशनल प्लेयर बन जाता है। हिमाचल प्रदेश के साथ होने वाले पहले मैच में यूपी की अंडर-19 टीम बिना किसी प्रेशर में आए बेहतर प्रदर्शन करेगी।
भामाशाह क्रिकेट मैदान पर नेट प्रक्टिस कर रही यूपी की अंडर-19 टीम का उत्साहवर्धन करने आए चयन समिति के चेयरमैन कपिल पांडेय ने कहा कि टीम के खिलाड़ी खुद पर भरोसा करके चलेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल करेंगे। यह एक स्वाभाविक बात है कि जितना बड़ा मैच होता है, उतना ही प्रेशर बन जाता है। इस प्रेशर से निकलने के लिए अधिक से अधिक मैच कराए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश की जिस टीम के साथ यूपी टीम की विदेश होने वाली है, वे खिलाड़ी भी हमारे इंडिया के ही हैं।
उनको इसी रूप में लिया जाना यूपी टीम के लिए लाभकारी होगा। चैलेंजर कप ट्रॉफी में यूपी की टीम में बहुत शानदार प्रदर्शन किया, और सेमीफाइनल तक पहुंचे। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कोच होते हैं, सिलेक्टर होते हैं, अध्यक्ष होते हैं। इसी कड़ी में उन्हें प्रेशर से उबारने के लिए विभिन्न मैच कराए जाते हैं। सीनियर खिलाड़ियों का उनका मार्गदर्शन मिलता है। इस बात की पूरी उम्मीद है की यूपी के खिलाड़ी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इंडिया टीम के लिए खेल रहे कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने उनके प्रदर्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव कई साल से टॉप फार्म में रहे हैं। 2021 में आईपीएल के दौरान उन्होंने 21 विकेट लिए थे। एशिया कप में पाक के पांच विकेट लिए। हालांकि उनको अधिक अवसर पूर्व में नहीं मिल सके। जब-जब कुलदीप यादव को अवसर मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है।