Thursday, September 28, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहोली पर फलों के रेट में भी आया उछाल

होली पर फलों के रेट में भी आया उछाल

- Advertisement -
  • होली के मौके पर फलों के रेट में भी दो दिन के अंदर 10 से 20 रुपये प्रति किलो बढ़ गये फलों के दाम
  • मंडी में थोक में कम, फुटकर में ज्यादा बढेÞ फलों के रेट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: होली के मौके मंडी के साथ ही बाजार में फूटकर में फलों के रेट में प्रति किलोग्राम के हिसाब से कुछ बढ़ोतरी हुई है। होली से तीन चार दिन पूर्व से फलों के रेट में बढ़ोतरी होने लगी, जोकि 10 से 20 रुपये प्रति किलो का अंदर देखा जा सकता हैं। जो फल 80 रुपये प्रति किलो चल रहा था। वह अब 100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा हैं। मंडी में फलों के रेट में आई कुछ बढ़ोतरी के बाद बाजार में भी फुटकर में रेट बढ़े हैं।

उसमें यदि बाजार में फलों के रेट को प्रति किले के हिसाब से देखा जाये तो जैसे की केला 60 से 70 रुपये प्रति किलो चल रहा था। अब वह 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। वहीं जो अंगूर 80 रुपये किलो चल रहा था। वह अब 100 रुपये प्रति किलो, पपीता 50 रुपये प्रति किलो से 70 रुपये किलो तक जा पहुंचा।

15 10

सेब 80 से बढ़कर 100-110 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा। वहीं अनार भी 100 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। इसमें संतरा भी 70 से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। होली के दौरान इसी तरह से अन्य फलों के रेट में भी उछाल देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments