Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसिटी रेलवे स्टेशन पर 15 की जगह 20 रुपये में मिलेगा रेल...

सिटी रेलवे स्टेशन पर 15 की जगह 20 रुपये में मिलेगा रेल नीर

- Advertisement -
  • 10 रुपये की फलों की चाट भी कुछ यात्रियों को 20 रुपये में बेची जा रही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिटी रेलवे स्टेशन पर कुछ वेंटरों के द्वारा रेल नीर एवं फलों की चाट की प्लेट समेत कई खाद्य पदार्थों पर ओवररेट लिया जा रहा हैं। मंगलवार को भी स्टेशन पर ओवररेट लिये जाने का मामला सामने आया। इस मामले में सिटी स्टेशन के अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर फ्रिंट रेट से अधिक पर सामान बेचने वाले वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही हैं।

रेलवे स्टेशन पर खाद्य पदार्थों को वेंडरों के द्वारा प्रिंट रेट से अधिक के रेट पर बेचा जा रहा है। इसमें रेलवे स्टेशन पर रेल नीर को ही वेंडरों द्वारा बेचा जाना चाहिए, लेकिन वह अन्य कई कंपनी की पानी की बोतल बेचते हैं और उसे प्रिंट रेट से अधिक रेट पर बेचते हैं। वहीं फलों की चाट जो 10 रुपये प्रति प्लेट बेचते हैं, यदि कोई एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकती है तो उसमें सवार यात्री यदि फलों की चाट की उसी प्लेट को जो 10 रुपये में बेची जा रही है।

12 8

उसके वह 20 रुपये लेते हैं। स्टेशन पर कुछ वेंडर प्रिंट से अधिक के रेट पर सामान की खुलेआम बिक्री करते देखे जा सकते हैं। जब जनवाणी संवाददाता ने रेल नीर का रेट पूछा तो उसने 20 रुपये बताया। जब संवाददाता ने उसकी वीडियो बनानी शुरू की तो वह बोला कि 5 रुपये रेल नीर को ठंडा करने का चार्ज लिया जा रहा है। यदि गर्म रेल नीर पीना है तो 1 या 2 रुपये कम दे सकते हैं, लेकिन रेल नीर को 20 रुपये से कम नहीं बेचेंगे।

ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी रेल विभाग के कर्मचारी या अधिकारियों को नहीं है। यदि कोई प्रिंट रेट से अधिक रेट देने से मना करते हैं तो पहले तो वेंडर ही ऐसे यात्रियों के साथ र्दुव्यवहार करने लगते हैं और मामला कभी-कभार रेलवे के कर्मचारी एवं अधिकारियों तक पहुंच जो तो वह इस बात को कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

13 7

मंगलवार को वेंडरों के द्वारा खाद्य पदार्थ एवं रेल नीर पर ओवररेट लेने के संबंध में सिटी स्टेशन के अधीक्षक आरपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल स्टेशन पर नहीं हैं। वह बाहर किसी काम से गये हुये हैं, लेकिन यदि कोई मानक से अधिक रेट ले रहा है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। स्टेशन पर किसी भी यात्री से ओवररेट नहीं लिया जाने दिया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments