- पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात, होली के बाद आरोपियों की धरपकड़ होगी तेज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: होलिका के चंदे को लेकर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर में हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। पीएसी और पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच डीजे की धुन पर होलिका दहन किया गया। वहीं, सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाले आरोपियों की धरपकड़ होली के बाद तेज गति से होगी।
हरि नगर में होलिका दहन को लेकर पुलिस और प्रशासन सुबह से ही अलर्ट था।
दोपहर में एसपी सिटी पीयूष सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला। शाम होते ही होलिका के पास महिलाओं का एकत्र होना शुरू हो गया था। पुलिस की मौजूदगी में सुबह से ही होलिका की पूजा होनी शुुरु हो गई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रात के वक्त होलिका दहन किया गया। डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर हुड़दंग किया और देर रात तक नाच गाना चलता रहा।
रविवार को हरिनगर में होलिका के चंदे को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ और पथराव के कारण एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। अमित गुप्ता की तरफ से ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें कहा गया है कि वह अपने साथी के साथ होली की सजावट कर रहा था।
तभी मुस्लिम समुदाय के युवक भूरा, इंतजार, शहजाद, सैफुद्दीन कपड़े वाले और उसकी दुकान पर काम करने वाले लड़कों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि इस बार तुम्हारी होली नहीं होने देंगे। अगर तुम लोगों ने कोशिश की तो सभी लोगों में पेट्रोल डाल कर आग लगा देंगे। इसी बीच आरोपियों की मदद के लिये अन्य मुस्लिम युवक धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर आ गए और घर में घुसकर हमला बोल दिया था।