जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अभिनेत्री सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं, इस वक्त उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में सारा अली खान, एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ नजर आ रही हैं। सारा और शहनाज दोनों ने चैट शो देसी वाइब्स के दौरान मस्ती का प्लान बना डाला और एक रील भी बनाई जिसमें उन्होंने ‘नॉक नॉक’ बजाया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में सारा को पर्दे के अंदर छिपाकर कैद किया गया था, जैसे ही गिल ने कहा, “नॉक नॉक,” सारा पर्दे से बाहर आईं और चित्रांगदा का गाना “कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा।”
इस वीडियो में दोनों अभिनेत्री काफी क्यूट नजर आ रही हैं। वही रील बनाते वक्त पर्दे में छिपकर दोनों ने लिप टू लिप किस करने की एक्टिंग की और बाहर आकर शहनाज ने कहा कि मेरी लिप्सटिक खत्म हो गई।