नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ने 23 जून को अपनी शादी की पहली सालगिरह बेहद धूमधाम और रोमांटिक अंदाज़ में सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। अब इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनाक्षी और जहीर के साथ एक चर्चित अभिनेत्री भी डांस करती नजर आ रही हैं।
हुमा कुरैशी ने किया जोरदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपने ही गाने ‘दिल थाम के’ पर नाचती दिख रही हैं, जिसमें उनका साथ दे रहे हैं जहीर खान। कुछ देर बाद इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हो जाती हैं और तीनों जोरदार डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में तीनों कलाकारों को सफेद आउटफिट में देखा जा सकता है। ये वीडियो सोनाक्षी-जहीर की वेडिंग एनिवर्सरी के दौरान का है।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नेटिजंस के भी कमेंट्स आ रहे हैं और लोग उनकी तारीफ कर हैं। एक यूजर ने कहा कि सबसे खूबसूरत कपल। एक और यूजर ने बोला कि क्या जोरदार डांस किया है। कुछ लोग हुमा कुरैशी के डांस मूव्स की तारीफ करते दिख रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाह आग लिया दिया। साथ ही आपको बताते चलें की लगभग आठ वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी-जहीर ने 23 जून 2024 को शादी कर ली थी, जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे।
वर्कफ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी। यह एक अलौकिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कुश एस सिन्हा ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में सोनाक्षी के अलावा परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर हैं। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।