जनवाणी संवाददाता |
बड़गांव/सहारनपुर: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वें का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इस एक्सप्रेस वें का अभी जून माह में ही लोकार्पण होना है लेकिन चलने से पहले ही रविवार सुबह हुई तेज बरसात में एक्सप्रेस वें गांव भगवानपुर अंडरपास के समीप मिट्टी कटाव के कारण एक्सप्रेस वें का कुछ हिस्सा धंस गया। जिसके चलते अंडरपास के ऊपर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। हालांकि निर्माणाधीन कंपनी द्वारा इस पर मिट्टी डालकर तेजी से मरम्मत की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वें निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। एक्सप्रेस वें छह लेन का बनाया जा रहा है। नव निर्माणाधीन एक्सप्रेस वें में गांव भगवानपुर के अंडरपास बनाया गया है। रविवार सुबह तेज बरसात के कारण अंडरपास के समीप मिट्टी का काफी कटाव होने के कारण वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। लोगों की शिकायत पर निर्माण कंपनी को जानकारी मिली तो साइट इंजीनियर सोनू सिंह ने पाया कि भगवानपुर को जोड़ने वाले अंडरपास के पास मिट्टी कटाव होने के कारण एक्सप्रेस वें मार्ग का कुछ हिस्सा धंस गया है। गांव भगवानपुर अंडरपास के पास ही नहीं मिट्टी कटाव के कारण अन्य कई जगह से एक्सप्रेस वें की हालत खराब हुई जहां रात दिन कंपनी कर्मचारियों द्वारा मशीने लगाकर ठीक कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस पर भगवानपुर अंडरपास के ऊपर मिट्टी डालने का कार्य शुरू करा दिया गया। जो बरसात के पानी के साथ सामग्री बह गई जिसके कारण एक्सप्रेस वें की सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया। हालांकि कंपनी के कर्मियों ने अंडरपास पर वाहनों का आवागमन रोककर मिट्टी डालने का शुरू कर दिया है। इस संबंध में जब निर्माण कंपनी के अधिकारियों से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।