नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस हफ्ते किस शो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया, इसका पता चल गया है। हाल ही में इस हफ्ते की टीआरपी जारी की गई है। इसमें सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने अच्छा परफॉर्म किया है। तो आइए जानते है कि बाकी सीरियल का हा कैसा है।
टॉप पर रहे ये सीरियल्स
पहले नंबर पर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने जगह हासिल की है। यह सीरियल साल 2024 की शुरुआत में शुरू हुआ था। इस सीरियल में लीड रोल में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं।
वहीं टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है। इसमें लीड रोल में इन दिनों समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित नजर आ रहे हैं।
तीसरे-चौथे स्थान पर ये सीरियल
टीआरपी की लिस्ट में कोर्टरूम ड्रामा सीरियल ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ तीसरे स्थान पर है। इसमें श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा अहम रोल निभा रहे हैं। यह सीरियल साल 2024 में ही शुरू हुआ था।
टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर रूपाली गांगुली का टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ है। यह शो पहले टॉप पर हुआ करता था, लेकिन कुछ समय से इसकी टीआरपी कम हो रही है। ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सीरियल पांचवे नंबर पर है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने किया अच्छा परफॉर्मेंस
कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह सीरियल छठे स्थान पर रहा है। दर्शकों को इस सीरियल के नए बदलाव पसंद आ रहे हैं। इन दिनों इसमें टप्पू की शादी वाला नया एंगल दिखाया जा रहा है।
ये सीरियल भी जगह बनाने में रहे कामयाब
सीरियल ‘झनक’ सातवें नंबर पर है तो मंगल लक्ष्मी आठवें स्थान पर रहा है। वहीं परिणीति और शिव शक्ति सीरियल ने नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है।