- कृषि बिलों के विरोध में रालोद का जागरूकता अभियान गांव गढ़ी बगिया में हुआ
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कृषि बिलों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल का जागरुकता अभियान में जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में ग्राम गढी बगिया में हुआ।
जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह ने किसानों की लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ी है। वर्ष 2009 में चौधरी अजित सिंह के नेतृत्व में गन्ना मूल्य संशोधन आदेश 2009 कानून का विरोध किसानों ने दिल्ली की सड़कों पर उतरकर किया था।
किसानों का यह आदेश और प्रतिरोध देखकर केंद्र सरकार को गन्ना मूल्य संशोधन आदेश 2009 को पारित करने का इरादा छोडना पडा और किसानों की जीत हुई। इसी तरह इस बार भी सरकार का तीनों कृषि वापस लेने पड़ेगें। राहुल सिंह ने कहा कि तीन साल में भी योगी सरकार गन्ना मूल्य नही बढ़ा पाई।
इस बार तो मूल्य बढाने का इरादा था इसलिए इतनी देरी की लेकिन किसान आंदोलन के चलते हिम्मत नही हुई। इस अवसर पर पीतम सिंह, इकबालुदीन, मोहम्मद अली, प्रंशात, अजित सिंह, मयंक, सिंटू, रोहित, विजय सैनी, मौसम, महेंद्र कश्यप, आकाश आदि ग्रामवासियों उपस्थित रहे।