Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorसामाजिक समस्याओं का निराकरण ही जीवन की सार्थकता

सामाजिक समस्याओं का निराकरण ही जीवन की सार्थकता

- Advertisement -
  • एसबीडी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग ने आयोजित की सामाजिक समस्याओं पर परिचर्चा

जनवाणी संवाददाता |

धामपुर: एसबीडी महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की ओर से वर्तमान समय में सामाजिक समस्याओं पर परिचर्चा की गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने भरष्टाचार, बेरोजगारी, दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण, तलाक, नशाखोरी, किसान आंदोलन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोरोना महामारी आदि सामाजिक समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता में एमए की छात्रा कुमारी करीमा नाज प्रथम, द्वितीय स्थान कुमारी रेनू सैनी, तृतीय स्थान कुमारी मीनाक्षी तथा सांत्वना पुरस्कार एहतेशाम एवं अरुनी प्रवीण को मिला। बीए में कुमारी अशीं को प्रथम, कुमारी पूजा को द्वितीय, कुंवारी आफरीन जहां को तृतीय स्थान मिला।

जबकि इकरा परवीन एवं कुमारी आरजू प्रजापति संजना को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी करीमा नाज ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा.पूनम चौहान ने कहा कि सामाजिक समस्याओं के विषय में जानकारी होने के साथ-साथ उनके निराकरण के विषय में भी चिंतन करना और उनको समाज से दूर करना ही जीवन की सार्थकता को दर्शाता है।

छात्राओं को सामाजिक ज्ञान भी होना बहुत जरूरी होता है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा.ललिता शर्मा, डा.पूनम, रानी, चारु अग्रवाल, डा.रेणुका सिंह, सारिका शर्मा, सीमा कौशिक, अल्पना, काजल आदि शामिल रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments