हीरोपंती (2014) के जरिये डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों में जबर्दस्त एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों टाइगर श्रॉफ विकास बहल और वाशु भागनानी द्वारा विक्रम भट््ट के निर्देशन में बन रही ‘गणपत’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें टाइगर के अपोजिट कृति सेनन मुख्य भूमिका में है। एली अवराम भी फिल्म में नजर आएंगी। ‘गणपत‘ की कुछ शूटिंग लद्दाख और लंदन में करने के बाद आजकल इसकी शूटिंग मुंबई में की जा रही है। इस फिल्म में टाइगर श्राफ एक ऐसे फाइटर के रोल में हैं जो बू्रस ली को अपना गुरु मानते हैं।
फिल्म में टाइगर के कैरियर की सबसे बड़ी स्क्रीन स्पेस बतलाई जा रही हैं जिसके लिए टाइगर को कम से कम 70 दिनों की शूटिंग करनी है। ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म का विलेन सरप्राइज पैक होगा। फिल्म में विलेन का रोल बेहद पॉवरफुल बताया जा रहा है लेकिन वह रोल कौन निभाएगा, फिलहाल यह तय नहीं हो सका है। मूल रूप से हार्डकोर एक्शन जेनर की इस फिल्म में कृति सेनन भी एक्शन और बाइक स्टंट करती नजर आएंगी। उम्मीद की जा रही है कि टाइगर की यह फिल्म इस साल क्रि समस पर आ सकती है।