जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज यानी 14 नवंबर से राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो गई है। बीते लंबे समय से लोग दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर का इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार अब खत्म हो चुका है। 14 दिवसीय चलने वाले इस व्यापार मेले में करीब 2500 घरेलू और विदेशी प्रदर्शक अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा।
ब्रिटेन, यूएई आदि कई देशों के एक्जीबीटर्स इसमें शामिल हो रहे हैं। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र इस बार भागीदार राज्य हैं। वहीं उत्तर प्रदेश और केरल इस बार के फोकस राज्य हैं। ट्रेड फेयर के आयोजन होने पर हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को देखने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उन 67 मेट्रो स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को देखने के लिए टिकट खरीद सकेंगे।
इन मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर देखने के लिए कर सकते हैं टिकटों की खरीदारी
ब्लू लाइन
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर. अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, आर.के.आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर।
रेड लाइन
शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, नेताजी सुभाष प्लेस, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, रोहिणी पश्चिम, रिठाला।
यलो लाइन
गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुडा सिटी सेंटर।
ग्रीन लाइन
ब्रिगेडियर, होशियार सिंह, पंजाबी बाग, पीरागढ़ी।
वायलेट लाइन
दिल्ली गेट, आईटीओ, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, कश्मीरी गेट।
पिंक लाइन
मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार, मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर।
मैजेंटा लाइन
मुनिरका, हौज खास, जनक पुरी पश्चिम, पालम, बॉटनिकल गार्डन।
ग्रे लाइन
ढांसा बस स्टैंड
एयरपोर्ट लाइन
द्वारका सेक्टर-21