Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयातायात माह का मजाक

यातायात माह का मजाक

- Advertisement -
  • हादसों के ग्राफ के बावजूद लोग जागरूक होने को तैयार नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ट्रैफिक पुलिस इन दिनों यातायात माह चला रही है। इसका मकसद लोगों को हादसों के प्रति जागरूक करना था। ताकि हादसों का ग्राफ नीचे आए, लेकिन हालात देखकर ऐसा नहीं लगता कि ट्रैफिक पुलिस या फिर शहर के लोग यातायात माह को लेकर गंभीर हों। क्योंकि न तो ट्रैफिक को लेकर लोगों में कोई सहूर नजर आता है और न ही सड़कें जाम मुक्त नजर आती हैं। बल्कि कहना अतिश्योक्ति न होगा कि जब से यातायात माह शुरू हुआ है,

17 23

तब से हालात ज्यादा खराब हुए हैं। सड़कों पर ओवरलोड वाहन जिसकी वजह से हाइवे तक पर जाम सरीखे हालात बन जाते हैं। ओवरलोडेड वाहन कैसे हाइवे तक पहुंच जाते हैं इसका उत्तर ट्रैफिक पुलिस पर नहीं है। शहर की बात यदि जाने भी दें तो भी ओवरलोडेड वाहनों से हाइवे पर भी कई जगह जाम सरीखे हालात बन जाते हैं। सबसे बुरा हाल बागपत फ्लाई ओवर और खड़ौली तिराहे के आसपास होता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments