Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

ट्रैफिक पुलिस का ई-रिक्शों पर चला डंडा, 45 सीज, 34 के चालान

  • जनवाणी की खबर पर हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस, हापुड़ रोड पर चलाया अभियान, मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड़ रोड व बेगमपुल सरीखे जिन चौराहों को ई-रिक्शा नो एंट्री जोन बनाया गया है। वहां एंट्री करने वाली ई-रिक्शों पर कार्रवाई की गई। मंगलवार को टैÑफिक पुलिस ने नो एंट्री में ‘एंट्री’ करने वाले ई-रिक्शों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर भर में ई-रिक्शा चालकों में भगदड़ मची रही। हापुड़ रोड व बेगमपुल चौराहे पर नो एंट्री के बाद भी ई-रिक्शों की एंट्री को लेकर जनवाणी ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद ही मंगलवार को यह अभियान चलाया गया।

अभियान चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 45 ई-रिक्शा सीज किए गए। जबकि 34 का चालान कर दिया गया। दो घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। अफसरों ने अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। शहर के कुछ चौराहे नो टेंपो व ई-रिक्शा जोन बनाए गए हैं। इनमें हापुड़ अड्डा चौराहा भी है। यहां ट्रैफिक पुलिस के साथ निजी गार्ड भी लगे हैं, जो ई-रिक्शा को चौराहा पार करने नहीं दे रहे। इसके बावजूद कुछ ई-रिक्शा चालक मनमानी करते हुए गलियों के अंदर से चौराहे पर पहुंचकर व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय शाही को मंगलवार को यह सूचना मिली तो वह अमले के साथ सड़क पर उतर गए। उन्होंने हापुड़ अड्डे पर नो टेंपो, ई-रिक्शा जोन में खड़े ई-रिक्शों को पकड़कर सीज करना शुरू कर दिया।

अफरातफरी मच गई। ई-रिक्शा चालक तितर-बितर हो गए। यहां से वह गोला कुआं और लिसाड़ीगेट पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबर, बिना डीएल चल रहे ई-रिक्शा तो पकड़े ही। जिनको नाबालिग चला रहे थे और खस्ताहाल सवारी ढो रहे थे, उनको भी सीज कर पुलिस लाइन भिजवा दिया गया। वहीं, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनय शाही ने बताया कि मनमानी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

सोतीगंज, सदर और बेगमबाग भारी मुसीबत में

बेगमपुल पर ई-रिक्शों की एंट्री पर रोक के बाद बेगमपुल व बेगमबाग में रहने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी है। सोतीगंज चौराहे से आगे बेगमपुल की ओर ई-रिक्शा न जाए और इनको रोकने के लिए वहां टैÑफिक पुलिस का भारी स्टाफ मुस्तैद रहता है। बेगमपुल की ओर से ई-रिक्शों को जाना रोक दिया गया है, लेकिन यहां रोकी गई ई-रिक्शा सोतीगंज व बेगमबाग में मुसीबत खड़ी कर रही है।

बेगमपुल के लिए सवारी लेकर चलनी वाली ई-रिक्शा सोतीगंज चौराहे पर ही अब सवारियों को उतार रही है या फिर उन्हें बेगमपुल तक पहंचाने के लिए अब कई ई-रिक्शा वाया सोतीगंज से सदर कबाड़ी बाजार व आबूलेन होते हुए बेगमपुल चौराहे से निशात के सामने तक पहुंच रही है। वहां बेगमपुल की सवारियां उतारी जा रही है। इससे सोतीगंज, सदर कबाड़ी बाजार, आबूलेन पर दिनभर जाम लगा रहता है।

01 8

इन इलाकों में तो पहले से ही जाम रहता है। अब ई-रिक्शों के आने से यहां के व्यापारी अधिक परेशान हैं। इससे भी बुरा हाल बेगमबाग में रहने वालों का है। यहां गलियों में ई-रिक्शा घूम रही है। वहां भी जाम सरीखे हालात हैं। ऐसा ही नजारा दिन भर भगत सिंह मार्केट व शाहपीर गेट इलाके में देखने को मिल जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img