जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: स्पर्श गंगा कार्यालय में नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट रजि0 और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कु नीरजा के सहयोग से दो दिव्यांगों दीपक और महबूब को ट्रायसाइकिल दी गई। इसके साथ ही 3 दिव्यागों को मेडिकल किट ( डिजिटल थर्मामीटर, आक्सीमीटर,भाप लेने वाली मशीन ,सेनिटाइजर )भी दिया गया।
रीता चमोली कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दोनो लाभार्थी ट्रायसाइकिल पाकर बहुत खुश हुए उन्होंने कहा कि अब वह ट्रायसाइकिल की मदद से वह आत्मनिर्भर हो जायेंगे और अपने बाजार के काम खुद कर सकेंगे। कार्यक्रम में रेणु शर्मा ,बिमला ढोडियाल, मनु रावत मोनिका यादव, ममता अग्रवाल, नीति शर्मा, ने सहयोग किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1