नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। रक्षाबंधन का त्यौहार अगले महीने यानि अगस्त में आने वाला हैं। आपके मन में अभी से ख्याल आना शुरू हो गया होगा कि क्या पहनें, क्या मैचिंग का खरीदें।
इस त्यौहार पर महिलाएं ज्यादा एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं। तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो चलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन टिप्स। शायद ये टिप्स आपके लिए मददगार हो।
फ्लोरल अनारकली लुक करें ट्राई
अगर आप रक्षाबंधन पर सूट पहनने का मन बना रही हैं तो आप सारा अली खान का ये फ्लोरल अनारकली लुक ट्राई कर सकती है। उसके साथ बालों को खुला करके काफी अच्छा लगता है। इससे आपको बेहद स्टाइलिश और यंगर लुक मिलता है। सभी के लिए यह एक बेहतर आउटफिट है।
ओम्ब्रे, शिफॉन, ऑर्गेन्जा साड़ी करें ट्राई
आज के समय में ऑर्गेन्जा,ओम्ब्रे, शिफॉन साड़ी काफी चलन में हैं। देखने में इसका फैब्रिक काफी हद तक सिल्क जैसा ही लगता है। आप शिफॉन कपड़े में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी और पोल्का डॉट्स वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती है ये पहनकर काफी प्यारी लगती हैं।
ओम्ब्रे साड़ी दो अलग-अलग रंग शामिल होते हैं। सीक्विन, एंब्रॉयडरी, प्लेन हर एक में ओम्ब्रे साड़ी कमाल की लगती है। ये साड़ियां आपको अलग सा लुक देती हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1