नेहा मेहता ने 2020 में ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया था। इससे पहले वो 12 सालों तक इस शो से जुड़ी रहीं। वहीं अब शो छोड़ने के लगभग 2 साल बाद उन्होंने कहा है कि उन्हें अब तक उनकी बकाया सैलरी नहीं मिली है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पिछले एक साल में कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं इनमें एक नाम नेहा मेहता का भी है जो कई सालों तक शो में अंजलि मेहता का रोल निभाती रहीं। लेकिन लॉकडाउन के बाद शो शुरू हुआ तो उन्होंने वापसी से इंकार कर दिया और इस किरदार और पॉपुलर कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया। उन्हें इस शो को छोड़े काफी वक्त हो चुका है लेकिन अब नेहा मेहता ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक उन्हें अब तक शो में बकाया सैलरी नहीं मिली है।
नेहा मेहता ने हाल ही में ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उनके मुताबिक उन्होंने 2020 में शो छोड़ा था और उससे पहले 12 सालों तक ये किरदार निभाया। जब उन्होंने ये शो छोड़ा तो उनकी 6 महीने की सैलरी बची थी। शो से अलविदा लेने के डेढ़ साल बाद तक वो लगातार कई बार मेकर्स से पैसों की डिमांड कर चुकी हैं लेकिन इस पर कभी कोई अमल नहीं किया गया। नेहा मेहता ने ये भी कहा कि वो शिकायत करने में विश्वास नहीं करती हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रॉब्लम का कोई हल हो जाएगा। वो अपनी मेहनत की कमाई छोड़ने वाली नहीं हैं। वैसे आपको बता दें कि नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद उनकी वापसी की खबरें भी खूब सामने आई थीं लेकिन अब वो इस शो में वापस नहीं आ रही हैं ये उन्होंने साफ कर दिया है। उनके जाने के बाद इस शो में सुनैना फौजदार की एंट्री हुई थी। एक्ट्रेस नेहा मेहता करियर में कुछ अलग करना चाहती थीं लिहाजा उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद नेहा ने गुजराती सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया है। नेहा के मुताबिक वो नए प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ रही हैं और हो सकता है जल्द ही वो वेब सो से भी जुड़े।