Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

मौत के ढाई माह बाद होगी फौजी के कलेजे की जांच

  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज आगरा में फौजी का हृदय हो पाया परीक्षण के लिए दाखिल

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: मौत के बाद भटक रहे फौजी के कलेजे और पुलिस को विश्राम की स्थिति मिलने की अब उम्मीद जगी है। ढाई माह से अधिक समय बाद फौजी के कलेजे की जांच संभव हो सकेगी। कंकरखेड़ा पुलिस इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के काफी प्रयास के बाद मृतक फौजी की कलेजे को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज आगरा में परीक्षण के लिए दाखिल कर लिया गया है।

फौजी की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए हृदय की जांच होनी थी। कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में फौजी के कलेजा को भेजा गया था, लेकिन यह सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण जांच नहीं हो पाई थी। कलेजे की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा आखिर फौजी की मौत का क्या रहस्य था।

दरअसल यह रिपोर्ट आने के बाद फौजी की यूनिट में जमा करनी है। जिससे सेना भी अपनी कार्रवाई पूरी कर सकेगी। इस खबर को दैनिक जनवाणी ने आठ जनवरी के अंक में प्रमुखता से छापा था।

21 11

उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी कुलविंदर पुत्र कृष्णजीत की 19 नवम्बर को उसकी यूनिट में अचानक तबीयत खराब हो गई थी। अचेत हालत में उसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कुलविंदर की मौत हो गई थी।

कुलविंदर सेना की सिग्नल कोर में मेरठ कैंट में तैनात थे। मौत के बाद सेना ने कुलविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए और मौत का कारण स्पष्ट कराने के लिए कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया था। कुलविंदर की मौत 19 नवंबर 2020 को हो गई थी। पोस्टमार्टम में कुलविंदर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। तब चिकित्सकों ने कुलविंदर के हृदय को जांच के लिए कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया था।

जांच के लिए भटकता रहा फौजी का दिल

करीब ढाई माह तक फौजी के दिल की जांच कराने के लिए कंकरखेड़ा पुलिस दर दर भटकती रही। कंकरखेड़ा पुलिस ने सर्वप्रथम मौत का कारण जानने के लिए दिल की जांच कराने को फौजी के हृदय को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा था, लेकिन वहां से फौजी के दिल को वापस कर दिया गया।

इसके बाद पुलिस ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में फौजी के दिल को जांच के लिए भेजा गया, लेकिन यहां से भी मौत का कारण स्पष्ट कराने वाली जांच के लिए असुविधा बताई। जिसके बाद कंकरखेड़ा पुलिस ने सीएमओ मेरठ को पत्र लिखा और जांच कराने की अपील की। बाद में जानकारी होने पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने हृदय को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज आगरा में परीक्षण कराने के लिए दाखिल कराया।

इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि फौजी के हृदय को आगरा के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में परीक्षण के लिए दाखिल कर लिया गया है। अब फौजी की मौत का कारण स्पष्ट होने की पूरी उम्मीद हो गई है। इस रिपोर्ट को आने के बाद सेना को दे दिया जाएगा। दरअसल सैन्य अधिकारी बार बार रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबीत, लिफ्ट टूटने पर महिला की मौत का है मामला

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में...

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img