- वंदे भारत की चपेट में आने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
परतापुर: क्षेत्र के कुंडा फाटक के समीप शनिवार को ट्रेन हादसे में दो की मौत हो गयी। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। दोनों हादसे अलग-अलग हुए। पहला हादसा कुंडा फाटक के पास हुआ। जहां शनिवार सवेरे दिल्ली से मेरठ आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
जिसकी पहचान रवि पुत्र राजेंद्र निवासी पिलखुवा हाल पता पूठा रोड कैलाशपुरी के रूप में की गई है। पता चला है कि युवक कान में लीड लगाकर जा रहा था, उसको ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला और चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। दूसरी घटना परतापुर फाटक के पास हुई। जहां सहारनपुर से दिल्ली जा रही चलती ट्रेन से परतापुर फाटक के पास उतरते हुए युवक तेज गति से निकल रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर जयकरण सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र 30 साल है, पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। रवि की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन थाना परतापुर पहुंचे। वहां से पुलिस वालों ने उन्हें मेडिकल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के घर पर तमाम रिश्तेदार व आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए।
कसूरवार खुद
ट्रेन हादसों के ज्यादातर मामलों में शिकार होने वाले लोग खुद ही कसूरवार हैं। जनवाणी लगातार इसको लेकर मुहिम भी चला रहा है। रेलवे ट्रेक के बराबर से होकर गुजरने वाले अक्सर ट्रेन की चपेट में आकर जिंदगी गंवा देते हैं। ज्यादतार मामलों में मरने वालों के कान में मोबाइल की लीड लगी होती है। रेलवे ट्रक के पास से गुजरते हुए यदि सावधानी बरती जाए तो इन हादसों में कमी आ सकती है और परिवार भी उजड़ने से बच सकते हैं।
टीपी नगर नवीन मंडी नाले में मिला शव
मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र नवीन मंडी के समीप एक नाले में मिली लाश के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना लोगों ने थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 30 से 35 के आसपास की आंकी गई है। नाले में मिला शव तीन चार दिन पुराना बताया गया है।
टीपी नगर क्षेत्र नवीन मंडी के समीप नाले में शनिवार को स्थानीय लोगों ने एक लाश पानी में तैरते देखा। शव मिलने पर आसपास इलाके में हड़कं प मच गया। लोगों की सूचना पर थाना टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव को बाहर निकलवाया। शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत होना बताया गया है। उधर पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।